CCTV फुटेज देख अधिकारी के उड़े होश, देखें वीडियो
पांढुर्ना। मध्य प्रदेश के पांढुर्ना में नगर पालिका के सीएमओ नितिन बिजवे के घर में चोरी का मामले सामने आया है। लेकिन हैरानी वाली बात तो यह है कि चोरी करने वाला शख्स नगर पालिका का स्थायी कर्मचारी ही निकला। ये घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सीएमओ बीजवे ने बताया कि घर की अलमारी और पर्स में रखी नगद राशि कुछ दिन से कम मिलने लगी थी। जिससे उन्हें चोरी होने की शंका जाहिर हुई। इसके बाद उन्होंने घर के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इस दौरान 27 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक जब सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो पता चला कि इन 5 दिनों में नपा कर्मचारी गणेश निनावे ने घर से 25 हजार की राशि चुरा ली।
केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
सीएमओ की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर नगर पालिका कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। शिकायतकर्ता ने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए हैं।