CM डॉ. मोहन ने जताया दुख, बोले- क्रूरता और अराजकता के लिए नहीं कोई जगह
शिवपुरी। एमपी के शिवपुरी में एक दलित युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर गई. दरअसल, बोर से पानी लेने पर युवक का सरपंच के बेटे और परिजनों से विवाद हो गया था, जिसके बाद उन्होंने उसे बुरी तहर पीटा. बाद में परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पूरी घटना सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम इंदरगढ़ की है. बताया जा रहा है कि ग्वालियर का रहने वाला नारद जाटव कुछ दिन पहले अपनी मामी विद्याबाई जाटव के घर आया था. विद्याबाई ने गांव के सरपंच पदम धाकड़ के खेत में लगे बोर से अपनी जमीन के लिए कनेक्शन ले रखा था।
मंगलवार की शाम बोर से पानी लेने को लेकर नारद का सरपंच के बेटे निक्की, मोहर पाल, भतीजे अंकेश और अन्य लोगों से विवाद हो गया और नारद ने किसी से कुछ बोल दिया।
इसके बाद सरपंच के परिजन उसे खेत ले गए और लाठियों से जमकर पीटा. बाद में नारद के परिजन उसको लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने सरपंच और उसके बेटे सहित 8 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है उनकी तलाश शुरू कर दी है।
क्रूरता और अराजकता के लिए नहीं कोई जगह – सीएम
सीएम डॉ. मोहन यादव ने शिवपुरी की घटना को लेकर दुख जताया है. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री मोहन का कहना है कि सूबे में क्रूरता और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं है. हमारी सरकार अराजक लोगों के प्रति गंभीर है।