window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में कायाकल्प योजना को पलीता लगा रहे ठेकेदार - MPCG News

घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में कायाकल्प योजना को पलीता लगा रहे ठेकेदार

निर्धारित मापदंड के विपरीत किया जा रहा सड़क डामरीकरण

घोड़ाडोंगरी,जीत आम्रवंशी। नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में शासन के कायाकल्प योजना के अंतर्गत बने रहे सड़क मार्ग में घटिया निर्माण को लेकर शिवाजी वार्ड में वार्ड पार्षद नेहा दीपक उइके और जनता ने भारी विरोध दर्ज करवाया और शासन के योजना के पैसों पर पतिला लगाने का आरोप लगाया।

ज्ञात हो कायाकल्प योजना के अंतर्गत नगर के पुराने सीमेंट रोड पर डामरीकरण कर मार्ग का निर्माण कार्य हो रहा है इसी के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 में पिछले 3 दिन से डामरीकरण हो रहा है लेकिन इस डामरीकरण के 2 दिन बाद ही निर्धारित माप दंड के विपरीत डामर की मात्रा और मोटाई कम होने से गिट्टी निकलकर बाहर आ गई और आज सुबह ये स्थिति बनी की दुपहिया वाहन गिट्टी में फंसकर गिरने जैसे हालत होने लगे।


डामरीकरण के बाद इस सड़क में गिट्टिया उखड़ गई जिसकी शिकायत वार्ड वासियों द्वारा पार्षद नेहा उइके से की जिस पर तत्काल पार्षद ने मौके पर पहुँचकर सीएमओ को मौके पर बुलवाकर रोड का निरीक्षण किया जिस पर डामरीकरण में भारी अनमितियया पाई गई जिस पर सीएमओ ने नाराजगी व्यक्त कर उच्च अधिकारियों से पत्र लिखकर शिकायत की बात कही इस इस मौके पर पार्षद नेहा दीपक उइके ने नगरीय प्रशासन के कार्यपालन यंत्री डी आदित्य कुमार से फ़ोन पर चर्चा कर रोड के घटिया निर्माण से अवगत कराया और पुनः से निर्धारित माप दंड और गुणवत्ता के साथ डामरीकरण की मांग की जिस पर कार्यपालन यंत्री ने जांच टीम गठित कर जांच कराए जाने का आश्वासन दिया।

इनका कहना

(1) नगर में कायाकल्प योजना अंतर्गत नगर में डामरीकरण कार्य चल रहा है जिसकी शिकायत कार्यपालन यंत्री और सी एम ओ से की गई और गुणवत्ता के साथ निर्धारित माप दंड के निर्माण करने के लिए कहा गया है।

नेहा दीपक उईके,पार्षद शिवाजी वार्ड घोड़ाडोंगरी

(2) घटिया निर्माण की जानकारी आपके द्वारा दी गई है जॉच टीम भोपाल की ओर शिकार भेज जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।

ऋषि कांत यादव,मुख्य नगर पालिका अधिकारी
नगर परिषद घोड़ाडोंगरी

Related posts

बैतूल ब्रेकिंग: जिले के सभी माध्यमिक स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित, आदेश जारी

MPCG NEWS

Betul Crime: युवक की हत्या कर शव पलंग पेटी में रखकर जलाया था, अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज

MPCG NEWS

Betul Crime: सरकारी अस्पताल से मासूम बच्ची को ले जा रहे दो युवक पकड़ाए

MPCG NEWS

Leave a Comment