श्री रामलीला महोत्सव के समापन पर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिलाया ‘एक देश एक चुनाव का संकल्प
आयोजित श्री रामलीला
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
महोत्सव का समापन भव्य कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं और भविष्य की नीतियों पर प्रकाश डाला।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव लाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि स्व-सहायता समूहों के माध्यम से लाड़ली बहनों को लखपति दीदी बनाने का प्रयास जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनाई जा रही नीतियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा अब देश में कोई भी बहन गरीब नहीं रहेगी उनके चेहरे पर मुस्कान लाना हमारा उद्देश्य है।
‘एक देश एक चुनाव’ पर बल
चौहान ने एक देश एक चुनाव’ के महत्व पर जोर देते हुए संविधान में संशोधन की बात कही। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को इस उद्देश्य को सफल बनाने के लिए संकल्प दिलाया।
रामलला की पूजा और जनता की सेवा का संदेश
कृषि मंत्री ने कहा जनता की सेवा भगवान राम की पूजा के समान है। अगर हम जनता के जीवन में खुशहाली ला सकें तो यह भगवान राम की सच्ची सेवा होगी।” उन्होंने यह भी कहा कि राम भारत की पहचान और प्रत्येक भारतीय के रोम-रोम में बसे हैं।
रामलीला महोत्सव का समापन
समापन के अवसर पर भगवान श्री राम द्वारा रावण वध का मंचन किया गया। इस दौरान 40 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया जिसे देखने के लिए रायसेन शहरी क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी
पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन और मेला समिति के अध्यक्ष बृजेन्द्र नारायण चतुर्वेदी मौजूद रहे।
शिवराज सिंह चौहान ने अंत में कहा कि रामलला मंदिर के उद्घाटन का एक वर्ष पूरा होना देश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने भगवान राम और माता सीता की सेवा को ही सच्ची श्रद्धा करार दिया।
