window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); फ्लेक्सी में 4 से अधिक वर्षो में कितनी कमाई हुई उजागर करे नगर निगम - महेश प्रसाद ने लगाए गंभीर आरोप - MPCG News

फ्लेक्सी में 4 से अधिक वर्षो में कितनी कमाई हुई उजागर करे नगर निगम – महेश प्रसाद ने लगाए गंभीर आरोप

सरगुजा कोरिया एमसीबी छत्तीसगढ़
संभाग हेड अजीमुदिन अंसारी

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के मनेंद्रगढ़ विधान सभा प्रत्यासी महेश प्रसाद ने निशाना साधते हुऐ कहाकि पांच वर्ष बितने को है चिरमिरी मनेंद्रगढ़ में फ्लेक्सी जगह जगह लगाए गए हैं नगर निगम को कितना फायदा हुआ यह एक सवाल है इन पांच वर्षों में हर जगह केवल विधायक महोदय का फ्लेक्सी लगाया गया है कैसे इतना पैसा फ्लेक्सी में खर्च कर दिया जाता है पूरे शहरों में केवल पांच वर्ष में फ्लेक्सी लगाया है आलम यह है बिते कुछ महिने में पहले पत्रकारों के द्वारा नगरनिगम से पर्ची कटवाकर मूल्य दे कर प्लेक्सी लगवाया गया था उसे भी निकाल दिया गया क्या विधायक अपने दबदबा के चलते किसी का भी फ्लेक्सी उतरवा सकते है आखिर यह पैसा आता कहा से है जो लाखों रुपए फ्लेक्सी में खर्च कर दिया जाता है और चिरमिरी की स्थावित्व के लिए कोई जवाब नहीं है जनता को जवाब दें क्या केवल अपना विकास के लिए पैसे का बंदर बाट किया जा रहा है विधायक और महापौर अपने पद का दुरपयोग करते हुऐ निगम के राज्स्व से खिलवाड़ कर रहे हैं। क्या उनको ये अधिकार है कि, निगम के नियमो की धज्जीयां उड़ा सके यदि आम नागरिकों से निगम फ्लैक्सी पैसा ले सकती है तो विद्यायक से पैसे मांगने में क्यों निगम के हांथ पैर फूलने लगते हैं। इसका कारण साफ तौर पे देखा जा सकता है कि निगम कही न कही दबाव में आकर कार्य कर रही है। और जनता के साथ छल कर शासकीय पैसों का दुरपयोग कर रही है क्या यह जनता *को* जवाब देंगें यह एक गंभीर सवाल है।

Related posts

जिला चैंबर ने 01नवंबर से बेमियादी बंदी की घोषणा.धनबाद पुलिस ने व्यवसायियों से की अपील, बंदी नहीं करें,भयमुक्त होकर व्यवसाय करें.10 घंटे में मिलेगा रिजल्ट

MPCG NEWS

पुलिस ने जुआ खेल रहे 10 जुआड़ियों को पकड़ा, 34100 रूपये किया बरामद।

MPCG NEWS

MP ब्रेकिंग: ऑनलाइन सट्टेबाजी पर शिकंजा, क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

MPCG NEWS

Leave a Comment