देखे कौनसे जिले को मिले नए अपर कलेक्टर
भोपाल। भारतीय प्रशासनिक सेवा में सलेक्शन के बाद ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 8 नए IAS अधिकारियों को मध्य प्रदेश में पोस्टिंग मिली है। ये सभी अफसर 2022 बैच के हैं। मसूरी में ट्रेनिंग के बाद अफसरों को अलग-अलग जिलों में अपर कलेक्टर के पद की जिम्मेदारी दी गई है।
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जिन 8 नए अधिकारियों को पहली बार पोस्टिंग मिली है उसमें एश्वर्य वर्मा को बैतूल, रविकुमार सिहाग को मंडला, आशीष को सिवनी, कार्तिकेय जायसवाल को छतरपुर, विशाल धाकड़ को धार, सोनाली देव को रीवा, अर्पित गुप्ता को सीहोर और तनुश्री मीणा को छिंदवाड़ा जिले में अपर कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है।