window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बैतूल पुलिस की बड़ी कार्यवाही, ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर किये जप्त - MPCG News

बैतूल पुलिस की बड़ी कार्यवाही, ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर किये जप्त

रॉयल एनफेल्ड शोरूम एवं सी टू कस्टम्स दुकान में हुई कार्यवाही

बैतूल। यातायात पोलिस बैतूल की बड़ी कार्यवाही रॉयल एनफेल्ड शोरूम एवं सी टू कस्टम्स दुकान से ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर किये जप्त। पोलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन, यातायात पोलिस बैतूल के द्वारा ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले साइलेंसर बेचने व लगाने वाले दुकान दारों के विरुद्ध की गयी बड़ी कार्यवाही।

बैतूल शहर मे साइलेंसर से परेशान जनता द्वारा शिकायत पर यातायात पोलिस के द्वारा रॉयल एनफेल्ड शोरूम एवं ठीक उसी के सामने स्थित सी 2 कस्टम्स दुकान से अधिक शोर करने वाले साइलेंसर को जप्त किया एवं मौके पर पंचनामा बनाया । मौके पर कुल 25 नग साइलेंसर जप्त किया गया । रॉयल एनफेल्ड शोरूम मे 3 नग जो की डॉल्फिन साइलेंसर , पंजाबी साइलेंसर , छोटा पंजाबी साइलेंसर , एवं C2 कस्टमंस दुकान मे कुल 22 नग साइलेंसर जप्त किया गया । जिसमे कोबरा , पंजाबी , इन्दौरी , डॉल्फिन , शार्क कुल मिलाकर सीटू कस्टम्स दुकान से 22 नग साइलेंसर जब्त किये , एवं कुल जब्त 25 नग साइलेंसर जिसका बाजार मूल्य 1 लाख से अधिक है । बताया जाता है की जिले मे बुलेट चालक द्वारा अधिक शोर करने के लिए अलग अलग प्रकार के साइलेंसर लगाए जाते है जो की ध्वनि प्रदुषण करते है एवं आस पास के ध्वनि प्रदुषण से पीड़ित मरिजो के लिए प्राण घात सिद्ध हो रहे थे । इन साइलेंसर की वजह से अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण हो रहा है जिससे ध्वनिक प्रदूषण चिड़चिड़ापन एवं आक्रामकता के अतिरिक्त उच्च रक्तचाप, तनाव, कर्णक्ष्वेड, श्रवण शक्ति का ह्रास, नींद में गड़बड़ी और अन्य हानिकारक प्रभाव पैदा कर सकता है। इसके अलावा, तनाव और उच्च रक्तचाप स्वास्थ्य समस्याओं के प्रमुख हैं, जबकि कर्णक्ष्वेड स्मृति खोना, गंभीर अवसाद और कई बार असमंजस के दौरे पैदा हो रहे है । आये दिन यही बुलेट चालक कभी हॉस्पिटल के पास से गुजरते है तो कभी स्कूल कॉलेज के सामने से जिससे कई लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है । अधिक शोर करने वाले साइलेंसर को जप्त करने मे मुख्य भूमिका यातायात थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे , एस.आई. रवि शाक्य , सूबेदार गजेंद्र केन , ए.एस.आई. बालमुकुंद रघुवंशी , प्रधान आरक्षक संतोष सरियाम , सिपाही अभिषेक वाडीवा, हंसराज गठिया , द्वारा अधिक शोर करने वाले साइलेंसर जब्ती की कार्यवाही की ।

Related posts

मित्र से दिलवाई धमकी , तीन परिवार बर्बाद करने को कह कर फोन काटा

MPCG NEWS

छिंदवाड़ा: नवेगांव थाना क्षेत्र के युवक की बैतुल में नृशंस हत्या

MPCG NEWS

मां ताप्ती संपूर्ण परिक्रमा पदयात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

MPCG NEWS

Leave a Comment