window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); CRIME: सारनी पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, डब्ल्यूसीएल सुरक्षाकर्मी की हत्या के आरोपी गिरफ्तार - MPCG News

CRIME: सारनी पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, डब्ल्यूसीएल सुरक्षाकर्मी की हत्या के आरोपी गिरफ्तार

सारनी, जीत आम्रवंशी। दिनांक 3 जनवरी को सुबह सूचना प्राप्त हुई कि चंदन पिता दीपक मोदी निवासी म.न.364 हास्पिटल के पीछे शिव मंदिर पाथाखेड़ा का सतपुड़ा तौल कांटे पर सुरक्षा प्रहरी है जो तौल कांटे पर रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक डियुटी गया था जो सुबह 06.30 बजे तक डियुटी कर घर वापस नही आया है सूचना पर पुलिस एवं परिजन मौके पर पहूँचे, मौके पर आस पास तलाश करने पर सुरक्षा कर्मी चंदन मोदी का शव सतपुड़ा तौल कांटे से करीबन 150 मीटर दुर नाले पर मिला। मौके पर झगड़े व घसीटने के निशान एवं परिस्थिति को देखते हुये मामला हत्या का होना प्रतीत पाये जाने पर मौके पर वरिष्ट अधिकारियों को सूचना कर एफएसएल पार्टी को तलब कर घटना स्थल का मुआयना कर मौके पर साक्ष्यो के आधार पर एवं घटना स्थल पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कमला जोशी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी रोशन जैन के मार्ग दर्शन में थाना सारणी, चौकी पाथाखेड़ा, थाना चोपना के अधिकारी एवं कर्मचारी की टीम गठित की गई।

हत्या के अज्ञात आरोपी की पतारसी एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य व तकनीकि साक्ष्य के आधार पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि घटना स्थल पर कोयले से भरे खड़े ट्रक के ड्रायवरों व क्लिनरो द्वारा दिनांक 02.01.2024 को दोपहर से पार्टी की जा रही थी जिनके द्वारा घटना घटित करने की सम्भावना होने से ड्रायवरो व क्लिनरो से पूछताछ की गई। जो ड्रायवर क्लिनर में से सुरेश बामनकर, शुभम बामनकर, रितिक इवने और रवि धुर्वे रात से ही घर पर व उनके ट्रको पर मौजुद नही है। जिन पर पूर्ण संदेह होने पर गठित टीम द्वारा दिनांक 04.01.2024 को जगह जगह दबिश दी जाकर सुरेश बामनकर, शुभम बामनकर, रितिक इवने और रवि धुर्वे को शोभापुर खदान के जंगल में से मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 02.01.2024 को दोपहर से हम व हमारे साथी ड्रायवर व क्लिनर सतपुड़ा तौल कांटे के पीछे पार्टी कर रहे थे पार्टी के बाद 09.30 बजे हम लोगो के अलावा हमारे बाकी साथी अपने घर चले गये। तौल कांटे के पास खड़े ट्रक में ड्रायवर सुरेश बामनकर, क्लिनर शुभम बामनकर, क्लिनर रितिक इवने व क्लिनर रवि धुर्वे ट्रक पर मौजूद थे इसी दौरान रात्रि लगभग 10.30 बजे मृतक चंदन मोदी (सुरक्षा प्रहरी) तौल कांटे पर अपनी डियुटी पर आया जिसने इन लोगो को हुड़दंग करने के लिये मना किया व जाने के लिये बोला इसी बात पर विवाद हो गया। इसी बात पर आरोपी
1.सुरेश पिता काशीनाथ बामनकर निवासी हालेज कालोनी शोभापुर
2.शुभम पिता काशीनाथ बामनकर निवासी हालेज कालोनी शोभापुर
3.रितिक पिता नंदकिशोर इवने निवासी हालेज कालोनी शोभापुर
4.रवि धुर्वे पिता तकेसिंह धुर्वे निवासी कतिया कोयलारी

मृतक चंदन मोदी के साथ हाथ मुक्को, लातो से मारपीट कर घसीटते तौल कांटे के पीछे ले गये वहाँ घातक हथियार से चोट पहूँचाकर जंगल में घसीटते हुये मारपीट करते हुये अध मरा होने पर नाले के पानी में डुबा कर हत्या कर दिया। और वहाँ से भाग गये। आरोपियो की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त घातक हथियार लोहे की टामी व अन्य समाग्री जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिन्हे न्यायालय पेश किया जावेंगा।

अंधे कत्ल को सुलझाने में पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कमला जोशी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी रोशन जैन के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अरविंद कुमरे, चौकी प्रभारी दिलीप यादव, थाना चोपना प्रभारी छत्रपाल सिंह धुर्वे व चौकी व थाना सारणी का स्टाफ की महत्वपुर्ण भूमिका रही।

थाना प्रभारी थाना सारणी जिला बैतूल

Related posts

MP ब्रेकिंग: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त, रहेगा कड़ा पहरा

MPCG NEWS

बैतुल में अंधविश्वास का खेल जारी, लंपी वायरस को ग्रामीण मान रहे दैवीय प्रकोप

MPCG NEWS

VIDEO: पांढुर्णा CMO के घर चोरी, लगातार अलमारी से रुपए हो रहे थे गायब

MPCG NEWS

Leave a Comment