window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); Betul News: आम तोडने गए लोगो पर मधुमक्खियो का हमला - MPCG News

Betul News: आम तोडने गए लोगो पर मधुमक्खियो का हमला

बच्चे सहित 6 घायल, गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर

मुलताई। प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम निंबोटी में बुधवार की सुबह खेत में स्थित पेड पर आम तोडने गए लोगो पर बड़ी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया । जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।जिन्हे 108 एम्बुलेंस से मुलताई के सरकारी अस्पताल लाया गया । जहॉं पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलो को जिला अस्पताल बैतुल रेफर किया है ।
बताया जाता है कि ग्राम सेमरिया निवासी मंगल पिता अंतराम पी बिंझाड़े उम्र 42 वर्ष, निलेश पिता मंगल बिंझाडे उम्र 19 वर्ष, हर्षत पिता रामदास बिंझाड़े उम्र 28, एवं उमेश पिता धर्मा उइके उम्र 22 वर्ष के साथ देवा पिता देशराज बिंझाड़े उम्र 4 वर्ष निंबोटी स्थित खेत में लगे आम के पेड पर आम तोड़ने गए थे । आम के पेड़ से आम तोड़ रहे थे। जिसमें से दो लोग नीचे थे।इस दौरान मधुमक्खियों के झुड़ ने उक्त व्यक्तियों पर अचानक हमला कर दिया।जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । आसपास के खेतो में काम करने वाले लोगो ने घटना की सुचना परिजनों को दी । जिसके बाद सभी घायलो को 108 एम्बुलेंस से नगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया । अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर दो गंभीर घायलो को जिला अस्पताल बैतुल रेफर किया है। वही बच्चे सहित 3 लोगो का उपचार मुलताई अस्पताल में जारी है।

Related posts

इंदौर-रतलाम पैसेंजर में लगी आग: उज्जैन रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की एक बोगी पूरी तरह जली

MPCG NEWS

मुलताई: विकास यात्रा में पटवारी की शिकायत करने पर पटवारी ने की ग्रामीण से अभद्रता

MPCG NEWS

Betul Crime: रिश्ते की चाची के साथ दुष्कर्म कर फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार

MPCG NEWS

Leave a Comment