तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, जाने कैसे हुई बड़ी कार्यवाही ?
बैतूल। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुश्री वृष्टि भार्गव के मार्गदर्शन में आबकारी कार्यालय गंज बैतूल एवं साड़ी सरोवर की दुकान गंज बैतूल में हुई चोरी का गंज पुलिस ने किया खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा हैं।
घटना का विवरण-
दिनांक 07.05.2023 को फरियादी संतोष तोमर पिता खेमचंद तोमर 47 निवासी ग्रीन सीटी गंज बैतूल द्वारा थाना गंज में रिपोर्ट किया कि दिनांक 06/05/2023 की रात्रि उसकी राधाकृष्ण मंदिर के पास की दुकान साड़ी सरोवर में रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा दुकान में घुस कर दुकान के लॉकर से करीब 25000/- रुपये चोरी कर ले गया था उक्त रिपोर्ट पर से थाना गंज में अपराध क्रमांक 154/23 धारा 457 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना गया।
दिनांक 21/05/2023 को फरियादी सुरेन्द्र कुमार देवांगन आबकारी उप निरीक्षक आबकारी वृत बैतूल जिला बैतूल के द्वारा थाना गंज में एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें दिनांक 20/05/2023 की रात्रि अज्ञात चोर द्वारा आबकारी कार्यालय के जप्ती मालखाने का ताला तोड़ कर करीब 10 पेटी अंग्रेजी शराब चोरी होने की रिपोर्ट पर से थाना गंज में अपराध क्रमांक 181/ 23 धारा 457380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सघन जांच की गयी। विवेचना के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नंदलाल धुर्वे निवासी ओझाढाना नाम का व्यक्ति कुछ लोगों को अंग्रेजी शराब कम कीमत में बेच रहा हैं और आबकारी विभाग में हुई चोरी के बाद से छुपा हुआ हैं। उक्त सूचना पर आज दिनांक 28/05/2023 को उनि रवि शाक्य एवं स्टाफ के द्वारा संदेही नंदलाल धुर्वे को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। नंदलाल द्वारा आबकारी कार्यालय में चोरी करना स्वीकार किया एवं बताया कि मोहल्ले के धनराज उर्फ रम्पट एवं वासुदेव उर्फ कालिया की मदद लेकर आबकारी कार्यालय की दीवार कूद कर कमरे का ताला तोड़ कर करीब 10-11 पेटी शराब चोरी की थी एवं बताया कि कुछ दिन पहले भी गंज की एक कपड़े की दुकान में घूस कर पैसों की चोरी की थी। प्रकरण में आरोपी नंदलाल के कब्जे से चोरी की अंग्रेजी शराब 07 पेटी में भरी करीब 53.00 लीटर विधिवत जप्त की गयी एवं आरोपी नंदलाल धुर्वे पिता नंदू धुर्वे उम्र 30 वर्ष निवासी ओझाढाना लोहिया वार्ड गंज बैतूल को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अन्य आरोपी वासुदेव अहाके उर्फ कालिया पिता गुलाब अहाके उम्र 28 वर्ष निवासी ओझाढाना लोहिया वार्ड गंज बैतूल जिला बैतूल धनराज धुर्वे उर्फ रम्पट पिता चम्पा लाल धुर्वे उम्र 22 वर्ष निवासी ओझाढाना लोहिया वार्ड गंज बैतूल जिला बैतूल को गिरफ्तार कर चोरी की अंग्रेजी शराब की 1-1 पेटी जप्त की गयी। आरोपी नंदलाल से साड़ी सरोवर दुकान में चोरी के 570/- रुपये जप्त किए गये एवं बाकी के पैसे खर्च करना बताया हैं। प्रकरण में आरोपियों के पास अवैध शराब पाये जाने पर प्रकरण में धारा 34(1), 34(2) आबकारी अधिनियम बड़ा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।
कार्यवाही में निरीक्षक ए.बी. मर्सकोले, उप निरी. रवि शाक्य, सउनि उमेश बिल्लारे, सउनि मेघराज लोहिया, प्रधान आरक्षक 531 संदीप इमना, आरक्षक 56 नितीन चौहान, आरक्षक 273 गजानंद वाड़िवा, आरक्षक 141 दुर्गेश चौरे, सैनिक 131 जयपाल की विशेष भूमिका रही।