छिंदवाड़ा हाइवे पर पारड़सिंगा के पास हुआ हादसा
मुलताई। नेशनल हाइवे छिंदवाड़ा रोड पर ग्राम पारडसिंगा के पास दो बाइक में आमने सामने की भिड़ंत हो गई।जिससे एक बाइक पर सवार 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे बाइक के चालक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर सरकारी अस्पताल पहुंचे ग्राम साईं खंडारा निवासी विकास सलामें ने बताया उसके पिता पिंटू हिरंगी सलामें 50 साल अपने रिश्ते के साले सद्दू लाल धुर्वे 52 साल के साथ बाइक पर सवार होकर सोमवार को ग्राम मुंडापार में आयोजित सगाई के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। मंगलवार को दोनों ग्राम मुंडा पार से बाइक पर सवार होकर साईं खंडारा लौट रहे थे।इस दौरान ग्राम पारडसिंगा के पास मंगलवार की दोपहर करीब 12:15 बजे मुलताई की ओर से तेज गति से आ रही बाइक की इनकी बाइक से टक्कर हो गई ।टक्कर के बाद दोनों बाइक पर सवार बाइक सहित मार्ग पर गिर गए।बाइक सवार पिंटू और सद्दूलाल के सिर फटने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वही दूसरे बाइक चालक को भी गंभीर चोट आई दुर्घटना की सूचना पर एनएचआई एंबुलेंस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के डॉक्टर कमलेश रघुवंशी ने घायल बाइक चालक को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया। जहां बाइक चालक की मौत हो गई।शाम तक बाइक चालक की पहचान नहीं हो पाई थी।पुलिस ने मर्ग कायम किया है।