window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); जुन्नारदेव: चाँदनी रातो में पिले सोने की तस्करी जोरो पर, तस्करी रोकने में नवेगांव पुलिस विभाग नाकाम ? - MPCG News

जुन्नारदेव: चाँदनी रातो में पिले सोने की तस्करी जोरो पर, तस्करी रोकने में नवेगांव पुलिस विभाग नाकाम ?

दिया तले अंधेरा में है नवेगांव थाना, क्या रेत चोरो को नही है किसी कार्यवाही का डर ?

रेत चोर की बल्ले बल्ले अधिकारी मनाते रहे दिवाली, धड़ल्ले से हो रही पीले सोने की चोरी, अधिकारी मौन
रेत चोर ने ट्रेक्टर से कान्हन नदी में बोला धावा, अगले अंक में जाने आखिर कौन है रेत चोर

जीत आम्रवंशी, 9691851267
जुन्नारदेव। मध्य प्रदेश में चुनाव सर पर है अधिकारी बेघर होकर शहर और गांव में सुरक्षा को लेकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे तो वही छिंदवाड़ा जिले में रेत खदानो से रेत निकलना शुरू हो गयी बावजूद इसके पिले सोने मतलब रेत की सप्लाई का काम जोरो पर है लगभग दो माह से नदियों से रेत निकालने में रेत चोरो को सफलता मिल रही है। इस गोरखधंधे को रोकने में नाकाम साबित करने वाले प्रशासन या फिर साठगांठ यह को कार्यवाही होने के बाद ही पता चलेगा।

दरअसल मामला छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव अंतर्गत थाना नवेगांव क्षेत्र का है जहाँ चांदनी रातो में रेत निकालने का काम जोरो से चल रहा है और प्रशासन को इसकी भनक भी नही। जी हां आपको बता दे राजस्व विभाग हो या पुलिस विभाग इनको थोड़ा सा भी फर्क नही पड़ता क्योकि या तो ऊपरी स्तर के अधिकारियों की जेब मोटी रकम से भर दी गई या फिर ऐसा कहे कि क्षेत्र के अधिकारी के संरक्षण में अवैध कामों को करवाया जा रहा हो। जरा सोचिए कि चलते ट्रैक्टर के पहिये से उड़ने वाली धूल भी नवेगांव थाना में जा घुसती है महज इतनी ही दूरी होगी जहाँ धड़ल्ले से रेत से भरे ट्रैक्टर रात भर दौड़ते है। तब भी हम यही कहेंगे कि प्रशासन को इसकी जानकारी नही है ?

दिया तले अंधेरा कहे या अंधेरी रात में दिया तेरे हाथ मे ?

दिन ढलते ही रेत चोर अपना अवैध कारोबार में लिप्त हो जाते है। इतना ही नही हिरदागढ़ के मेंहदबीर में कन्हान नदी का दो माह से सीना छलनी कर रहे है और आज तक विभाग के हाथ में कोई सुराग नही लगा। और कार्यवाही करेगा भी कौन ? प्रशासन या विभाग तभी कोई कार्यवाही के लिए आगे आएगा जब अवैध काम करते समय ट्रैक्टर वाहन से कोई दुर्घटना हो जाये।

रोजाना रात में 50 से 100 ट्रैक्टर ट्राली होती है रेत सप्लाई

आपको बता दे कि शाम ढलते ही रेत चोर के चार से पाँच ट्रैक्टर कन्हान नदी में हमला करने के लिए तैयार रहते है। पूरी रात में सुबह 6 बजे तक लगभग 50 से 100 ट्राली रेत होती है सप्लाई। मानो इतनी भारी मात्रा में अवैध काम करने अकेले माफिया के बस की बात नहीं है। बिना किसी संरक्षण के माफिया अपने काम को अंजाम नही दे सकता है ? खबरों के माध्यम से नवेगांव थाना और खनिज विभाग को भी जानकारी दी जाती है बावजूद दोनों विभाग अपना पल्ला झाड़ते नजर आए। खैर अब देखना यह होगा कि कौनसा विभाग के तरफ से होगी कार्यवाही ? या फिर ऐसा कहे कि रेत माफियाओं को किसी कार्यवाही का डर नही है ?

Related posts

मुलताई: कुए में गिरकर डूबने से बुजुर्ग की मौत

MPCG NEWS

MP में गौ-माता का अंतिम संस्कार होगा अनिवार्य, नियमों का पालन नहीं करने पर होगी कार्यवाही

MPCG NEWS

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन’

MPCG NEWS

Leave a Comment