window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मध्य प्रदेश शासन का फरमान: रिटायरमेंट के बाद पुलिस अधिकारी पहन सकेंगे अपनी वर्दी, जारी हुआ आदेश.!!* - MPCG News

मध्य प्रदेश शासन का फरमान: रिटायरमेंट के बाद पुलिस अधिकारी पहन सकेंगे अपनी वर्दी, जारी हुआ आदेश.!!*

*!!.मध्य प्रदेश शासन का फरमान: रिटायरमेंट के बाद पुलिस अधिकारी पहन सकेंगे अपनी वर्दी, जारी हुआ आदेश.!!*

केन्द्र सरकार के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भी रिटायरमेंट के बाद कुछ विशेष मौकों पर अपनी वर्दी पहनने की अनुमति दी है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। मध्य प्रदेश में रिटायरमेंट के बाद भी अब पुलिस अधिकारी अपनी वर्दी पहन सकते हैं। प्रदेश सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। *हालांकि ये अनुमति सिर्फ आईपीएस अधिकारियों को दी गई है।* जारी हुए आदेश के मुताबिक आईपीएस अधिकारी जिस रैंक से रिटायर होते हैं उस रैंक की वर्दी वो रिटायरमेंट के बाद भी कुछ खास मौकों पर पहन सकते हैं।

 

*सरकार ने जारी किया आदेश*

 

केन्द्र सरकार ने पहले ही इस संबंध में आदेश जारी कर दिया था जिसके बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक रिटायरमेंट के बाद आईपीएस अधिकारी अपनी रिटायरमेंट के वक्त की यूनिफार्म खास मौकों जैसे सेरेमोनिएल ओकेशंस और पुलिस परेड में पहन सकते हैं। बता दें कि अभी तक पुलिस अधिकारी इन अवसरों में शामिल होने पर भी अपनी वर्दी नहीं पहन पाते थे।

Related posts

सारणी: 18 वर्षीय युवक झूला फांसी के फंदे पर, कमरे से मिले सुसाइड नोट और डायरी

MPCG NEWS

Novelty purses, pocketbooks, handbags are fashion trend

MPCG NEWS

Flights to these big cities will be mega cheap in November

MPCG NEWS

Leave a Comment