window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); हत्या का प्रयास व चोरी मामले के 4 आरोपियों को थाना चंदौरा पुलिस ने किया गिरफ्तार। - MPCG News

हत्या का प्रयास व चोरी मामले के 4 आरोपियों को थाना चंदौरा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

 

हत्या का प्रयास व चोरी मामले के 4 आरोपियों को थाना चंदौरा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

 

सूरजपुर। दिनांक 09.08.23 को थाना चंदौरा पुलिस को सूचना मिला कि ग्र्राम पकनी के पानी टंकी टावर का लोहे का एंगल को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर अशोक लिलेण्ड वाहन में लोड़कर चंदौरा की ओर जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी लगाया इसी दौरान पकनी की ओर से उक्त वाहन आते दिखा जिसे रोकने का इशारा करने पर आरक्षक सेलबेस्टर लकड़ा पर चढ़ाते हुए भाग निकला जिससे आरक्षक को गंभीर चोट आई। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 186, 353, 333, 307 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। वहीं बड़कापारा सूरजपुर निवासी देवेन्द्र साहू ने थाना चंदौरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते 9 अगस्त के रात्रि में ग्राम पकनी के जल जीवन मिशन अन्तर्गत सोलर डुअल पम्प का स्टील स्ट्रक्चर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गए है। रिपोर्ट पर धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने दोनों मामले के आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना चंदौरा पुलिस आरोपी की पतासाजी के दौरान सीसीटीव्ही फुटेज हासिल कर नई तकनीक की मदद लिया जिसके आधार पर संदेही विनोद पैंकरा पिता रामजनम पैंकरा उम्र 22 वर्ष ग्राम मायापुर, थाना प्रतापपुर का पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने बताया कि अपने साथी प्रेम पाण्डेय, छोटू पाण्डेय, रविन्द्र चौबे व 3 अन्य साथियों के साथ मिलकर पकनी के पानी टंकी टावर में चोरी करने के दौरान गांव वाले हल्ला करने लगे तब वहां से भागते हुए चंदौरा पहुंचे जहां पुलिस के द्वारा गाड़ी रोकवाने का इशारा करने पर जान से मारने के नियत से पुलिसकर्मी पर गाड़ी को चढ़ा कर वहां से भाग गए। मामले में पुलिस ने दबिश देकर प्रेम पाण्डेय उर्फ कुचा पिता तेजनारायण पाण्डेय उम्र 19 वर्ष ग्राम पतरापारा, थाना राजपुर, छोटू पिता चंद्रिका पाण्डेय उम्र 23 वर्ष ग्राम पतरापारा, रविन्द्र चौबे पिता हरिप्रसाद चौबे उम्र 18 वर्ष 2 माह ग्राम सेमई, थाना प्रतापपुर को पकड़ा। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का 2 नग एंगल जप्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले में फरार अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदौरा रामसिंह, प्रधान आरक्षक केश्वर मरावी, आनंद एक्का, उदय सिंह, प्रमोद लकड़ा, आरक्षक विनय कुजूर, मिथलेश गुप्ता, रविन्द्र जायसवाल, मनमोहन विश्वकर्मा, सैनिक ज्वाला सिंह सक्रिय रहे। प्राइम्स टीवी न्यूज से शत्रुघन तिवारी कि रिपोर्ट।

Related posts

Fitbit’s first smartwatch can now make payments in the UK

MPCG NEWS

हिंदू मुस्लिम सभी ने मिलकर मनाएं ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार

MPCG NEWS

कलेक्टर के संवेदनशील प्रयास से उड़ीसा में मृत जिले के श्रमिक के परिजनों को मिलेगी आर्थिक सहायता

MPCG NEWS

Leave a Comment