19 मार्च से कलम बंद हड़ताल जारी
मुलताईं। पंचायत सहायक सचिव कर्मचारी महासंघ एवं रोजगार सहायक संगठन के आव्हान पर रोजगार सहायक सोमवार से 31 मार्च तक कलम बंद हड़ताल पर चले गए है। रोजगार सहायक संगठन के अध्यक्ष लालसिंह चौहान सहित रोजगार सहायकों ने बताया संगठन द्वारा बीते कई दिनों से जिला संवर्ग सहायक सचिव में संविलयन कर नियमतिकरण किए जाने या 30 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन किए जाने,ग्राम रोजगार सहायक की स्थानांतरण नीति लागू किये जाने,रोजगार सहायकों को निलम्बन करने एवं गुजारा भत्ता की पात्रता किए जाने,ग्राम रोजगार सहायकों को आकस्मिक दुर्घटना,मृत्यु होने पर 5 लाख रुपए अनुग्रह सहायता राशि दिए जाने एवं अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान किए जाने तथा पीएफ प्रावधान किए जाने मांग की जा रही है। लेकिन रोजगार सहायकों की मांग को नजरअंदाज किया जा रहा है जिसके चलते बीते 13 मार्च से 18 मार्च तक रोजगार सहायक सामूहिक अवकाश पर भी गए थे और शासन को उनकी जायज मांगों पर विचार करने के लिए समय दिया गया था। लेकिन शासन द्वारा ग्राम रोजगार सहायकों की मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया इन परिस्थितियों में 19 मार्च से कलम बंद हड़ताल प्रारंभ की गई है और 31 मार्च तक सामूहिक रूप से रोजगार सहायक कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे। रोजगार सहायकों ने सोमवार को जनपद पंचायत अध्यक्ष नान्ही बाई डहारे और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर हड़ताल पर जाने की जानकारी दी है।