window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सारनी: शहर में सुरक्षा के लिए दिए सुझाव पर मिली अधिकारियों की सहमति - MPCG News

सारनी: शहर में सुरक्षा के लिए दिए सुझाव पर मिली अधिकारियों की सहमति

जनसंवाद के कार्यक्रम में नागरिकों ने दिए इतने सुझाव

सारनी। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश में थाना सारणी अंतर्गत श्रम कल्याण केंद्र सारणी में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम रखा गया जिसमें अनु विभागीय अधिकारी पुलिस रोशन जैन, थाना प्रभारी सारणी अरविंद कुमरे एवं नायब तहसीलदार सारणी संतोष पथोरिया, चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा दिलीप यादव , उप निरीक्षक सुनील गौर एव थाना सारणी क्षेत्र के जन प्रतिनिधि, व्यापारी गण , गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार गण उपस्थित रहे। एसडीओपी द्वारा पुलिस कार्यों से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही साइबर क्राइम एवं ट्रैफिक व्यवस्था तथा यातायात नियमों के संबंध जानकारी दी गई। जनसंवाद में उपस्थित समस्त नागरिकों से सुझाव प्राप्त किए गए।

इन सुझाव पर मिली मंजूरी

  • 1. शॉपिंग सेंटर सारणी एवं शोभापुर पुलिस सहायता केंद्र में पुलिस की ड्यूटी लगाई जावे।
  • 2. स्कूल लगने एवं स्कूल छूटने के समय पर पुलिस की पेट्रोलिंग स्कूल के आसपास हो।
  • 3. नगर के मुख्य मार्ग चौराहा एवं मुख्य स्थान में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की जाए।
  • 4. कम उम्र के बच्चों के मोटर साइकिल चलाने पर पाबंदी हो, उनकी स्पीड पर रोक लगाई जावे।
  • 5. सलैया से सारणी तक मेनरोड के किनारे पर भारी वाहन पार्क होते हैं इन्हें व्यवस्थित स्थान पर पार्किंग कराया जावे।
  • 6. अवैध गतिविधियों पर पूर्णता अंकुश लगाया जाए।
  • 7.  थाने एवं चौकी पर पर्याप्त पुलिस बल हो।
  • 8. स्कूली बच्चों को मोटिवेशन हेतु स्कूल में भी पुलिस संवाद किया जावे।

इन सुझावों पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस द्वारा कार्यवाही कर व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस जनसंवाद में आश्वस्त किया गया।

Related posts

ग्राम खामखेड़ा में महिलाओं ने की कबड्डी प्रतियोगिता

MPCG NEWS

बीजेपी-कांग्रेस के बड़े नेताओं समेत 9 आरोपियों को 7 साल की सजा

MPCG NEWS

खबर का असर: सारनी नगर पालिका ने बंद कराई 15 दिन से हो रहा पानी का लीकेज

MPCG NEWS

Leave a Comment