window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बैतुल: छात्र की हत्या का हुआ खुलासा: छिंदवाड़ा नवेगांव थाना क्षेत्र के युवक की हुई थी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा - MPCG News

बैतुल: छात्र की हत्या का हुआ खुलासा: छिंदवाड़ा नवेगांव थाना क्षेत्र के युवक की हुई थी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

बैतुल थाना गंज पुलिस ने हमलापुर क्षेत्र में हुये हत्याकांड का किया खुलासा

तीन आरोपी गिफ्तार देखे आखिर कौन और क्यो की थी हत्या ?

बैतुल। पुलिस अधीक्षक बैतूल सिमाला प्रसाद के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्रेष्ठी भार्गव के मार्गदर्शन में थाना गंज बैतूल पुलिस द्वारा हमलापुर क्षेत्र में हुये हत्याकांड के आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

घटना का विवरण –

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादी बालमुकुंद पिता नंदवंशी उम्र 26 साल निवासी ग्राम बिदरई पोस्ट आकिया थाना जुन्नारदेव थाना नवेगांव जिला छिन्दवाडा हाल भग्गूढाना गंज बैतूल द्वारा रिपोर्ट की गई कि उसके चाचा के लड़के सचिन नंदवंशी की आदिवासी छात्रावास के पीछे हमलापुर में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से निर्दयतापूर्वक सिर, गला, सीना, पीठ, कमर में चोट मारकर हत्या कर दी है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गंज बैतूल में अपराध क्रमांक 504/22 धारा 302 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

इसे भी पढ़े – छिंदवाड़ा: नवेगांव थाना क्षेत्र के युवक की बैतुल में नृशंस हत्या

प्रकरण की विवेचना के दौरान गठीत टीम द्वारा तकनीकी संसाधनो के प्रयोग से संदेह के आधार पर शुभम पिता कलीराम पवार उम्र 24 वर्ष निवासी माचना नगर गंज बैतूल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया तथा अपने दोस्त राजेश पवार निवासी साईखेडा हाल माचना नगर बैतूल व पियुष बचले निवासी ग्रीनसीटी सेक्टर-बी के साथ मिलकर मृतक सचिन नंदवंशी पिता अर्जुन नंदवंशी उम्र 19 साल निवासी ग्राम बिंदरई पोस्ट आकिया थाना जुन्नारदेव थाना नवेगांव जिला छिन्दवाडा की आरोपी शुभम पवार की बहन से बात करने के संदेह के कारण धारदार हथियार एवं शराब की बाटल सिर में मारकर हत्या करना बताया। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

इसे भी पढ़े –बड़ी खबर: बैतुल-छिंदवाड़ा ट्रेन पैसेंजर में लगी आग: दो बोगी जलकर खाक हुई, देखे वीडियो

आरोपियों के नाम -
(1)- शुभम पिता कलीराम पवार उम्र 23 वर्ष निवासी माचना नगर गंज बैतूल

(2)- राजेश पवार पिता देवाराम पवार उम्र 24 वर्ष निवासी साईखेडा हाल माचना नगर बैतूल

(3)- पियुष बचले पिता दशरथ बचले उम्र 21 वर्ष निवासी ग्रीनसीटी सेक्टर-बी गंज बैतूल

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अनुराग प्रकाश, उनि संदीप परतेती, उनि छत्रपाल धुर्वे, सउनि गयाप्रसाद बिल्लोरे, सउनि उमेश बिल्लोरे, सउनि रामस्वरूप रघुवंशी, प्र. आर. 179 सीताराम, प्र. आर. 351 संदीप इमना, आर. 56 नितीन. आर. 106 जगदीश, सायबर आर. राजेन्द्र धाडसे, आर. दीपेन्द्र सिंह सैनिक 195 अमित की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts

TRANSFER: बैतुल, छिंदवाड़ा समेत कई जिले के प्रिंसिपल के थोकबंद तबादले

MPCG NEWS

बैतूल ज़िलें के आमला विधानसभा से उम्मीदार हो सकती है डिप्टी कलेक्टर

MPCG NEWS

CM हेल्पलाइन को ठेंगा दिखा रहे बैतूल जिले के उच्च अधिकारी, समय सीमा 7 दिन की और 2 साल में भी निराकरण नही

MPCG NEWS

Leave a Comment