बैतूल। बैतूल से छिंदवाड़ा के बीच चलने वाली पैंसेजर ट्रेन क्रमांक 09589 के दो डिब्बों में अज्ञात कारण से आग लग गई। बुधवार दोपहर करीब 3.30 बजे ट्रेन को जब लूप लाइन से प्लेटफार्म क्रमांक एक पर लाया जा रहा था उसी दौरान पहले एक डिब्बे में धुआं उठता दिखाई दिया।
बैतुल -छिंदवाड़ा ट्रेन पैसेंजर में लगी आग, दो बोगी जलकर खाक हुई, देखे वीडियो@collectorbetul @MPCGNEWS24 @amrwanshi123 pic.twitter.com/OK464stL15
— MPCG NEWS (@MPCGNEWS24) November 23, 2022
कुछ ही देर में दो डिब्बे आग की लपटों में घिर गए। आनन-फानन पहले इंजन के साथ तीन डिब्बों को हटाया गया इसके बाद अन्य डिब्बों को भी अलग किया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।