स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहरा कर किया गया आयोजन
हरिओम सोंधिया
सेमलापार । सुठालिया क्षेत्र के अंतर्गत। आने वाले ग्राम पंचायत सेमलापार के शासकीय महाविद्यालय के रामकेलश पंवार प्रिंसिपल जय नारण मीना प्रधानअध्यक्ष कैलाश यादव पवन कुमार विनोद कुमार मीना भाव सिंह मंडेलिया भागीरथ यादव सचिव राजेंद्र सिंह गुजर सायक सचिव माननीय सरपंच रमेश गुजर द्वारा आज 15 अगस्त 77 वा स्वतंत्रता के दिवस के मौके पर राष्ट्रीय गान बोल कर किया गया आयोजित में सभी स्कूल के विधार्थी द्वारा रैली निकली गई और उसी के सात में तिरंगा फहराया पिरोग्राम शुरू किया गया इसमें सभी बच्चों द्वारा कहीं तरह के प्रदर्शन किए गए किया गया जिसमे ग्राम वासी वा अतिथिगण भी सामिल हुए ।