window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); स्क्रैप कांड की परते खुलने लगी है जांच में हो रहा गड़बड़ घोटाला - MPCG News

स्क्रैप कांड की परते खुलने लगी है जांच में हो रहा गड़बड़ घोटाला

अपने को बचाने में जुटे अधिकारी, त्रिपाठी का सस्पेंशन क्यों नहीं पुलिस दर्ज कर सकती है मामला ?

सारणी। पावर प्लांट सारणी के स्क्रैप घोटाले की परतें खुलने लगी है। स्क्रैप कांड से जुड़े अधिकारी को बचाने के लिए कवायद भी शुरू हो गई है। जांच अधिकारियों पर दबाव डालकर मामले को दबाने का प्रयास जोरो पर चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ सारणी पुलिस इस मामले में प्रकरण दर्ज करने की तैयारी कर रही है। इस कांड से जुड़े अधिकारियों के बयान होने के बाद मामला दर्ज हो सकता है। मंडल सूत्रों ने बताया कि स्क्रैप का मन का मामला सामने आने के बाद आवाज नितिन कंपनी के मुख्यालय जबलपुर से एक जांच कमेटी ने सारणी आकर जांच की है।

हालांकि जांच कमेटी की अंतिम रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है। सूत्रों ने कहा कि कर्नाटक की एक कंपनी ने पावर प्लांट सारणी से करीबन 800 टन स्क्रैप खरीदा था उक्त स्क्रैप को ट्रकों के माध्यम से निकाला जा रहा था इसी दौरान क्षमता से अधिक स्क्रैप ले जाने के मामले में जांच होने के बाद मामले का खुलासा हुआ है। इस मामले की शुरुआत में स्टोर प्रभारी बीडी त्रिपाठी सुनील सरेआम एवं दो अन्य अधिकारियों का नाम सामने आया था। जांच आगे बढ़ने के बाद दो और अन्य अधिकारियों का नाम सामने आने पर उन पर भी निलंबित की गाज गिरी है। सवाल ये उठता है कि पहले जिन अधिकारियों का नाम आया था उनको निलंबित कर अन्य प्लांट में तबादला किया जाना था परंतु राजनीतिक दबाव के चलते मामले में लीपा पोती जोरों पर चल रही है। बताया जाता है राजनीतिक दबाव के चलते शुरुआत में जिस अधिकारी का नाम सामने आया था उसे केवल स्थानांतरण भर किया गया है निलंबन की कार्यवाही किया जाना था। स्क्रैप कांड में स्टोर अधिकारियों से लेकर सीएचपी के कुछ अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध लग रही है। उसके बावजूद भी अधिकारियों को बचाना लोगों के गले नहीं उतर रहा है। मंडल सूत्रों ने बताया कि जिस वाहन को पुलिस ने शक के आधार पर पकड़ा है उक्त वाहन में करीबन 14 टन स्क्रैप अधिक मिला है। जिसके चलते मामले का खुलासा हुआ है।

Related posts

BETUL SEX RACKET पर पुलिस की लगाम: होटल में पुलिस का छापा, 8 जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा

MPCG NEWS

Betul Crime खुलासा: आब कारी कार्यालय एवं साड़ी सरोवर में हुई चोरी का गंज पुलिस ने किया खुलासा

MPCG NEWS

नशे के सप्लाई चैन पर सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, गांजा सप्लाई करने वाले 1 आरोपी को थाना जयनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

MPCG NEWS

Leave a Comment