window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सिंह लोक बस के कंडक्टर से हुई मारपीट की अमान बिऐ घटना चिरमिरी हल्दीबाड़ी - MPCG News

सिंह लोक बस के कंडक्टर से हुई मारपीट की अमान बिऐ घटना चिरमिरी हल्दीबाड़ी

प्राइम संदेश चिरमिरी
सरगुजा कोरिया एमसीबी से संभाग हेड
अजीमुदिन अंसारी की रिपोर्ट

कोरिया जिले से अभी कुछ दिन पूर्व ही अलग हुए नवीन जिला मनेद्रगढ़ की चिरमिरी हल्दीबाड़ी की घटना है जैसा कि पता चला है की सिंह लोक बस के कंडक्टर धीरेंद्र सिंह उम्र 42 वर्ष पिता स्वर्गीय सकलदेव सिंह निवासी थाना देव जिला औरंगाबाद बिहार के साथ घटित घटना ने समाज को झकझोर के रख दिया है बताया जाता है की जीतु साव नामक व्यक्ति बिहार पटना से सिंहलोक बस मे सफर कर रहा था उस ने कुछ रास्ते में छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जिससे काफी सफर कर रहे यात्रियों को दिक्कतें हुई सिंह लोक बस के कंडक्टर धीरेंद्र ने उन्हें समझने एवं मना करने की कोशिश किया पर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और वह अपने घटना को अंजाम देते रहे जिसका परिणाम यह हुआ कि आखिर मजबूर होकर उन्हें सूरजपुर के 2 किलोमीटर पहले ही गाड़ी रोककर उतारना पड़ा बस यहीं से झगड़ा की शुरुआत हो गई ईधर उन्होंने फोन करके चिरमिरी हल्दीबाड़ी के कुछ लड़कों को इकट्ठा कर लिया और जैसे ही सिंह लोक बस चिरमिरी पहुंचती है वहां लड़के पहले से ही तैयार थे और कंडक्टर को गाड़ी से गाली गलौज करते हुए खींचकर बाहर निकाला और मां बहन की गाली देते हुए मारपीट करना सुरू
कर दिया लोगों की माने तो कंडक्टर धीरेंद्र सिंह का 8 वर्षीय बालक भी उनके साथ सफर कर रहा था धीरेंद्र को बालक के सामने ही बेरहमी से घसीट घसिट

कर मरा गया एवं जमीन में लेटा कर उनके मुंह में थूक गया जो कि इस तरह की घटनाएं काफी अमानवीय है और 32000 रूप जो गाड़ी का सेल था उसे और चालान डायरी लूट लिया गया इस घटना की जानकारी चिरमिरी हल्दीबाड़ी के थाना प्रभारी को दिया गया चिरमिरी थाना प्रभारी ने गाड़ी में बैठे सवारियों से ईस संबंध में पूछताछ किया और पूछताछ में घटना के सत्यापन करने के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया है पर अभी भी दो आरोपी जो मुख्य आरोपी बताऐ जा रहे हैं उनको गिरफ्तार करने में चिरमिरी पुलिस क्यों कोताही बरत रही है यह एक चिंता का विषय है प्रार्थी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में मनेद्रगढ़ पुलिस अधीक्षक को भी इस घटना की जानकारी दी गई है अभी तक सिर्फ चार लोगों को यह विभिन्न धाराओं के तहत394 341 294 506 332 34

 

गिरफ्तार किया गया है देखने वाली बात यह है की शेष दो लोगों की और गिरफ्तारी होना है जो की हो पाती है या नहीं यह एक चिंता का विषय है इस संबंध में पीड़ित धीरेंद्र सिंह ने क्या कुछ कहा आई ये हम उनसे रूबरू कराते हैं प्राइम टीवी के लिए कोरिया से अजीमुदिन अंसारी की रिपोर्ट

Related posts

स्वीप प्लान के तहत बरेली में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

MPCG NEWS

कांग्रेस का बिजली, पानी,महंगाई पर व्याप्त विकराल समस्या को लेकर किया गया कलेक्ट्रेट का घेराव

MPCG NEWS

झिरनिया क्षेत्र के नानकोड़ी फाटा के करीब 14 वर्षीय नाबालिक लड़की का पेड़ पर लटका मिला शव ,

MPCG NEWS

Leave a Comment