सारनी। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत शनिवार एवं रविवार को ऑनलाइन फार्म नहीं भरे जाएंगे, लेकिन शनिवार रविवार एवं छुट्टियों के दिन ई-केवाईसी का काम होगा। जानकारी देते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम ने बताया कि लाडली बहना योजना के पात्र हितग्राहियों को ई-केवाईसी अनिवार्य है। उनके ई-केवाईसी नगर पालिका कार्यालय सारनी नपा के क्षेत्रीय उप कार्यालय पाथाखेडा एवं चयनित स्थानों पर आयोजित शिविरों में लगातार जारी रहेगा। सीएमओ सी.के. मेश्राम ने बताया कि जो हितग्राही पात्र नहीं है उनकी भी समग्र आईडी से ई-केवाईसी की जा रही है। ऐसे लोग भी उक्त स्थानों पर पहुंचकर मुफत ईकेवाईसी करवा सकते है। समग्र आईडी से ई-केवाईसी के माध्यम से नाम परिवर्तन, आधार के अनुसार पता परिवर्तन जन्मतिथि परिवर्तन करवा सकते है ई-केवाईसी से समग्र आईडी का पूरा रिकार्ड अपडेट हो जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से अपनी समग्र आईडी की ईकेवाईसी कराने का आग्रह किया है।