window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सांची रायसेन का था और रहेगा - डॉ. चौधरी - MPCG News

सांची रायसेन का था और रहेगा – डॉ. चौधरी

सांची रायसेन का था और रहेगा – डॉ. चौधरी

संघर्ष समिति के शुभंकर का लोकार्पण 26 को
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन: रायसेन जिला बचाओ संघर्ष समिति (गैर-राजनीतिक संगठन) के सदस्यों ने पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. प्रभु राम चौधरी से भेंट कर रायसेन जिले के विभाजन को लेकर चर्चा की। इस दौरान डॉ. चौधरी ने स्पष्ट रूप से कहा, “सांची रायसेन का था और रहेगा।” उन्होंने आगे कहा, “जन भावनाओं के अनुरूप सांची हमारे दिल में है, और दिल का विभाजन हमें स्वीकार नहीं है। यदि विभाजन जैसी कोई स्थिति उत्पन्न होती है, तो हम संघर्ष समिति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। रायसेन जिले की जन भावनाओं का सम्मान सर्वोपरि है।”

जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विनयकांत चतुर्वेदी ने रायसेन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “रायसेन न केवल मध्य प्रदेश की हृदयस्थली है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत का संगम भी है। यह जिला विदिशा, भोपाल, सागर और नरसिंहपुर जैसे महत्वपूर्ण जिलों से घिरा हुआ है। हमें इन जिलों से स्नेह का रिश्ता चाहिए, न कि विभाजन जैसी स्थिति। रायसेन का विभाजन किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है।”

समाजसेवी एवं व्यापारी मिथिलेश सोनी ने जिले की प्रगति पर बल देते हुए कहा, “औद्योगिक और व्यापारिक रूप से रायसेन जिले ने अब अपनी पहचान बनानी शुरू की है। ऐसे समय में विभाजन की बात दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें एकजुट होकर रायसेन को मजबूत बनाना है।”

संघर्ष समिति के सदस्य संघर्ष शर्मा ने बताया कि समिति के शुभंकर का लोकार्पण समारोह पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर को शाम 7:00 बजे महामाया चौक , गांधी प्रतिमा के पास आयोजित किया गया है। यह शुभंकर मंगलकारी, शुभकारी, प्रसन्नता और सौभाग्य का प्रतीक है। साथ ही यह न केवल संगठन की पहचान बनेगा, बल्कि रायसेन जिले की पहचान को भी मजबूत करेगा।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में नगर के सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, व्यापारी वर्ग, अधिवक्ताओं, पत्रकारों और नागरिकों को सादर आमंत्रित किया गया है।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जमना सेन, राजकुमार यादव, मनोज अग्रवाल, प्रभात चावला, राहुल परमार, कैलाश ठाकुर, भीम सिंह बघेल, देवेंद्र यादव, कृष्ण नारायण चतुर्वेदी, अच्छे मियां, राजू राठौड़, संतोष साहू, डॉ चेतन शर्मा, हरित विश्वकर्मा , शिवजीत राठौर, संजू जाट, दीपक राठौड़, नरेंद्र महेश्वरी, पातीराम प्रजापति, मूलचंद कुशवाहा, संदीप दुबे, दीवान सिंह गौर, जावेद अहमद, बारेलाल सूर्यवंशी, मलखान सिंह रावत, संजय जैन, चुन्नीलाल गौर, संजू सोनी तिलक शाक्या आदि ने नागरिकों से सहयोग और समर्थन की अपील की।

Related posts

21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: “स्वयं एवं समाज के लिए योग” कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

MPCG NEWS

शगुन मैरिज गार्डन नववर्ष 2024 मिलन समारोह आयोजित चार्टेड एकाउंट फर्म द्वारा चार्टेड एकाउंटेंटों का हुआ सम्मान

MPCG NEWS

कलेक्टर तथा एसपी ने रायसेन में ‘‘मैं हूॅ अभिमन्यु‘‘ अभियान के तहत जागरूकता रैली को दिखाई हरी झण्डी

MPCG NEWS

Leave a Comment