window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने एवं शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने संबंधी ग्रामवासी सरपंच एवं सचिव ने प्रशासन को दिया लिखित आवेदन। - MPCG News

शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने एवं शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने संबंधी ग्रामवासी सरपंच एवं सचिव ने प्रशासन को दिया लिखित आवेदन।

जुन्नारदेव।   राकेश कुमार बारासिया

ग्राम पंचायत बिचबेहरी के राबडी ढाना में शासकीय भूमि खसरा नं. 316, रकबा 1.893 हे. में अवैध रूप से अतिक्रमण कर ग्राम पचायत की बगैर एन.ओ.सी. प्राप्त किये पक्का मकान का निर्माण किया गया है। इस संबंध में ग्राम पंचायत द्वारा असाडूलाल यदुवंशी अतिक्रमण कर्ता को 16.01.2024 को भू-अधिकारी पत्र. मालिकाना हक प्रमाण पत्र 7 दिवस में ग्राम पं. में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने हेतु कहा गया था, किंतु असाडूलाल यदुवंशी द्वारा आज दिनांक 24.05.2024 तक कोई साक्ष्य दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया एवं दबंगाई दिखाते हुये ग्रामीण मजदूरों को मारपीट कर ग्राम पचायत सरपंच सचिव को प्रताडित कर रहा है। साथ ही ग्राम बिचबेहरी में स्थान टेडिया कौढाना में मनरेगा योजना से निस्तारी तालाब निर्माण कार्य प्रारंभ है, जिसमें मजदूरों द्वारा मजदूरी कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्य में ग्राम बिचबेहरी के राबडी ढाना निवासी असाडू लाल यदुवंशी पिता नान्हों यदुवंशी, शारदा प्रसाद पिता असाडू लाल यदुवंशी, दुर्गेश यदुवंशी, अंकलेश यदुवंशी, पिता मुन्ना द्वारा विगत कई दिनों से फर्जी हाजरी भरने के लिये दबाव बनाया जा रहा है। किंतु सरपंच सचिव द्वारा इनकी फर्जी हाजरी नही डाली गई तो इनके द्वारा 181 सी.एम. हेल्प लाईन मे झूठी शिकायत करना प्रारंभ कर दिया गया। इनके द्वारा 181 की शिकायत से भी कोई कार्यवाही नही होने लगी तो फिर ग्रा.पं. में चल रहे निर्माण कार्यों में प्रति कार्य 25000/- रू. की मांग की जाकर दबाव बनाया जाने लगा। जब सरपंच, सचिव द्वारा फर्जी हाजरी नही लगाने एवं अनावश्यक रूप से मांगी जाने वाली राशि 25000/- रू. भी देने सहमत नही हुए तो उक्त व्यक्तियों द्वारा दिनांक 23.05.2024 समय शाम 4 बजे को टेडियाको ढाना में चल रहे निर्माण कार्य स्थल में जाकर मजदूरों को पत्थर एवं डन्डे से मारपीट किया गया। जिसमें मजदूरों को बहुत सी चोटे आई है। इस तरह के कृत्य करने के बाद मजदूरों को काम बंद कराकर, मारपीट कर भगा दिया गया। जिससे आज दिनांक 24.05.2024 से ग्राम पंचायत में मजदूरी संबंधी सभी कार्य बंद हो चुके है। उक्त शिकायत ग्राम पंचायत विचबेहरी के सरपंच ग्रामवासी एवं सचिव द्वारा अनुविभागीय अधिकारी जुन्नारदेव, जनपद जुन्नारदेव, थाना जुन्नारदेव, चौकी देलखारी, एवं थाना तामिया में की गई है। लेकिन सरपंच सचिव ग्रामवासियो का कहना है कि अभी तक कही से भी कोई कार्यवाही किसी भी प्रकार की नही हुई है।

 

 

ग्रामवासी मनरेगा के कार्य से बच्चों के पोषण एवं बच्चों की पढाई के लिये पूँजी इकट्ठी करते है, जिससे हमारे परिवार का भरण पोषण होता है। वर्तमान समय मजदूरी करने का समय है, इन दिनों में हम मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण एवं बच्चों की पढाई के लिये पूँजी इकट्ठी करते है, जिससे हमारे परिवार का भरण पोषण होता है।

Related posts

*बरमकेला पुलिस की बड़ी कार्यवाही 150 लीटर महुआ शराब के साथ 3 आरोपियों को भेजा जेल।*

MPCG NEWS

कॉन्वेंट स्कूल रायसेन की छात्राओं द्वारा पौधे रोपकर दिया हरियाली का संदेश

MPCG NEWS

17 सितंबर को सतपाल मलिक इंदौर में

MPCG NEWS

Leave a Comment