खिलाड़ी छात्र-छात्राएं आगामी प्रतियोगिता में बेहतर खेल का प्रदर्शन करें – अनुविभागीय अधिकारी जुन्नारदेव सुश्री नेहा सोनी
सभी क्षेत्रों में संघर्ष सीखने का सबसे अच्छा माध्यम है खेल – डॉ प्रकाश अजवानी
जुन्नारदेव
जनजातीय कार्य विभाग छिंदवाड़ा के सहायक आयुक्त सत्येंद्र सिंह मरकाम के निर्देशन में विभागीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता दिनांक 6 एवं 7 सितंबर 2023 को जुन्नारदेव महाविद्यालय जुन्नारदेव के बैडमिंटन हॉल में संपन्न हुई। जिसमें समापन अवसर पर अनुविभागीय दंडाधिकारी जुन्नारदेव कु नेहा सोनी ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को संदेश देते हुए कहा कि आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है । शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं के परिणाम हमने इसके पूर्व देखे हैं किंतु आज खिलाड़ियों के रूप में बालिकाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। आप इसी प्रकार खेल से जुड़े रहे क्योंकि खेल ही व्यक्ति में प्रगति के लिए उत्साह एंव उल्लास का संचार करता है । विभागीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 17 वर्ष बालक विजेता पश्चिम क्षेत्र एवं उपविजेता मध्य क्षेत्र रहा ।बालिका वर्ग 17 वर्ष में विजेता पश्चिम क्षेत्र एवं उपविजेता दक्षिण क्षेत्र रहा मिनी बालक वर्ग में विजेता दक्षिण क्षेत्र रहा एवं उपविजेता पश्चिम क्षेत्र रहा एवं बालिका मिनी में विजेता पश्चिम क्षेत्र एवं उपविजेता दक्षिण क्षेत्र रहा । कार्यक्रम में महाविद्यालय जुन्नारदेव के डॉक्टर प्रकाश अजवानी एवं संयोजक प्राचार्य सी एस दीक्षित उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला कीड़ा प्रभारी अनुरोध शर्मा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में राजीव गौतम अनुराग शर्मा धनंजय चौरसिया अनिल गडरिया पूर्वी कुमरे अजय व्यास संतोष बडोनिया प्रकाश साकरे पावेल सिंह संजय बामने कुलदीप सिंह सत्यम साहू प्रशांत डेहरिया प्रशांत सोलंकी नमन साहू पारितोष चौरसिया आकिब खान रहे।