दिनांक 19-01- 2025 सोमवार लोकेशन- रायसेन
स्लग-01-मेले में सम्मिलित हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह राजपूत एवं भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा
*-आदिवासी समाज के गौरव और विकास के लिए रामपाल सिंह और राकेश शर्मा की समर्पित कोशिशें*
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन। सिलवानी विधानसभा के ग्राम शालाबर्रु में आयोजित विंडो मेले का आयोजन उत्साह और जनसमर्थन से भरा रहा। इस भव्य कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह राजपूत रायसेन जिले के यशस्वी भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने विशेष रूप से हिस्सा लिया। उन्होंने आदिवासी समाज के भाई-बहनों के जनसमूह को संबोधित करते हुए उनकी समस्याओं और विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान आवासीय पट्टे और उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर (चूल्हा) का वितरण किया गया।जिससे कई परिवारों को सीधा फायदा मिला।
संबोधन में जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा, “आदिवासी समाज हमारे लिए केवल एक समुदाय नहीं।, बल्कि हमारी सनातन संस्कृति का मूल स्तंभ है। यह समाज हमारी परंपराओं और गौरवशाली इतिहास का जीवंत उदाहरण है। हम भगवान राम को भी मानते हैं माता शबरी को भी पूजते हैं और भगवान बिरसा मुंडा जैसे वीर महापुरुषों को आदर्श मानते हैं। हमारी संस्कृति हमें एकजुट करती है और हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।
उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ,केंद्रीय कृषि मंत्री विदिशा रायसेन सांसद शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं, जैसे उज्ज्वला योजना और आवासीय पट्टा वितरण, समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही हैं।
पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि आदिवासी समाज की महिमा और उसकी सांस्कृतिक धरोहर पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा “आदिवासी समाज हमारे देश की सबसे पुरानी और सबसे मजबूत जड़ों में से एक है। यह समाज न केवल अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ा हुआ है। बल्कि राष्ट्र की प्रगति और विकास में भी अहम भूमिका निभा रहा है। हम भगवान राम को मानते हैं, माता शबरी को मानते हैं और भगवान बिरसा मुंडा जैसे महान नेताओं को अपने आदर्श के रूप में देखते हैं।” आदिवासी समाज का विकास ही क्षेत्र और प्रदेश की प्रगति की कुंजी है। उन्होंने समाज के हर व्यक्ति से आह्वान किया कि वे शिक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ें।
कार्यक्रम में कार्यालय मंत्री जीतू ठाकुर प्रतापगढ़ मंडल अध्यक्ष पप्पू ठाकुर सिलवानी मंडल अध्यक्ष श्याम साहू, दीपक रघुवंशी विभोर जैन, कृष्कान्तआचार्य सहित आदिवासी समाज के वरिष्ठजन और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। यह आयोजन क्षेत्र में न केवल सामाजिक समरसता और विकास को बढ़ावा देने वाला साबित हुआ बल्कि आदिवासी समाज को सशक्त बनाने के सरकार के संकल्प को और मजबूत करने का प्रतीक बना।