राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने पॉलिथीन मुक्त मुलताई बनाने का लिया संकल्प
कॉलेज के विद्यार्थियों एवं स्टाफ द्वारा तैयार की गई सैकड़ों कागज एवं कपड़े की थैलियां
मुलताई। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवाचार के तहत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वर्षा खुराना के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं महाविद्यालय स्टाफ के विशेष सहयोग से गुरुवार को दोपहर 1 बजे के लगभग राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े विद्यार्थियों ने साप्ताहिक बाजार पहुंचकर पॉलीथिन पन्नी का उपयोग न करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से वहां उपस्थित लोगों को अपने हाथों से तैयार की गई कपड़े एवं पेपर की थैलियां उपलब्ध कराई। बाजार में थैलियों का वितरण करने के बाद महाविद्यालय जनभागीदारी समिति, कॉलेज स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने स्टेट बैंक के सामने खड़े रहकर बाजार करने आए ग्रामीणों को कपड़े से बनी थैलियां उपलब्ध कराई। वहीं ग्रामीणों को पॉलीथीन से होने वाले नुकसान के विषय में भी बताया। इस दौरान विद्यार्थियों के साथ जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष जयेश संघवी,पूर्व छात्रसंघ सचिव अनीश नायर, विशाल सोनी, राजेश साहू सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ एलएल राऊत, महिला इकाई डॉ सविता बघेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। आयोजन के विषय में पूर्व छात्र संघ सचिव एवं जनभागीदारी समिति के सदस्य अनीश नायर ने बताया कि एनएसएस से जुड़े विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय स्टाफ द्वारा यह सार्थक पहल की गई है जिसे अब स्कूलों तक भी ले जाया जाएगा ताकि स्कूल एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों के माध्यम से जन-जन को पॉलिथीन पन्नियों से होने वाले नुकसान के विषय में जागरूक कर पॉलिथीन की पन्नियो के उपयोग को रोका जा सके। इस संबंध में महाविद्यालय क्रीडा अधिकारी डॉ अभिनीत सरसोंदे ने बताया कि महाविद्यालय एनएसएस के विद्यार्थियों एवं स्टाफ द्वारा लगभग 200 से अधिक कागज एवं कपड़े की थैलियां तैयार की गई जिसका वितरण आज किया गया। अगले चरण में थाने के सामने लगने वाले बाजार एवं मंगलवार बाजार में भी मुलताई शहर के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कपड़े एवं कागज की थैलियों का वितरण किया जाएगा। आयोजन में महाविद्यालय की ओर से वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बीआर बारस्कर , डॉ नरेंद्र हनोता, डॉ विनय राठौर, डॉ ममता राजपूत, प्रोफेसर प्रकाश गीते,स्वयंसेवक महिला इकाई से साक्षी सोलंकी, भुवनेश्वरी, प्रियंक, काजल परिहार, रोहित, लक्ष्मण, भारती उपस्थित रहे।