window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बैतूल Crime: आईल मिल संचालक पर हमला करने के मामले का खुलासा - MPCG News

बैतूल Crime: आईल मिल संचालक पर हमला करने के मामले का खुलासा

जाने क्या था मामला, देखे वीडियो

बैतूल पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन में एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय नीरज सोनी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुश्री सृष्टी भार्गव के मार्गदर्शन में थाना गंज बैतूल पुलिस द्वारा भगुढाना क्षेत्र में आईल मिल मालिक पर हुये हमले का खुलासा करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

घटना का विवरण

प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27.02.2023 को फरियादी सागर पिता दिनेश अग्रवाल कर 29 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी गंज बैतूल द्वारा थाना गंज में रिपोर्ट की गई कि उसके पिता दिनेश अग्रवाल पर किसी • अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी कृष्णा आईल मिल के अन्दर जानलेवा हमला कर सिर व गले गंभीर चोट पहुंचाई गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गंज में अपराध क्र. 72/23 धारा 307 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतू थाना प्रभारी गंज श्री ए. बी. मर्सकोले के हमराह पुलिस टीम का गठन किया गया तथा आरोपी की तलाश पतारसी हेतू एफ. एस. एल. टीम, डाग स्काड व सायबर टीम को भी नियुक्त किया गया। अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतू गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किये तथा फुटैज में आये संदिग्धों को चिन्हित किया गया सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध लडका सायकल से घटना के पूर्व आहत दिनेश अग्रवाल की स्कूटी का पीछा करते हुये दिखाई दिया संदिग्ध लड़के की तलाश पतारसी करते उक्त लडका मयूर झरबडे पिता अर्जुन झरबडे उम्र 18 साल निवासी सांई मंदिर के पास ग्रीन सिटी बैतूल का होना पाया गया जिससे घटना के संबंध में हिकमत अमली से पुछताछ करते जुर्म स्वीकार किया जिससे घटना के संबंध विस्तृत पूछताछ करते आरोपी मयूर झरबडे द्वारा बताया गया कि घटना से कुछ दिन पहले आहत दिनेश अग्रवाल की स्कूटी उसकी सायकल से टकरा गई थी जिससे उसकी सायकल खराब हो गई थी जिसे सुधारने का बोलने पर दिनेश अग्रवाल द्वारा सायकल सुधारने का मना किया गया व मां व बहन को लेकर आपत्तिजनक गंदी-गंदी गालिया दी गई जिससे आरोपी को गहरा आघत लगा था इसी बात पर से उसके द्वारा घटना दिनाँक 27.02.23 को उसकी स्कूटी का पीछा कर आबकारी आफिस के सामनें तेल लेने का बोलकर वापस आईल मिल आकर हथौडी तथा लोहे के पाईप से गले व सिर पर जानलेवा हमला कर चोट पहुंचाकर घायल करना बताया। आरोपी एक साल पूर्व पीडित दिनेश अग्रवाल की आईल मिल पर एक माह करीबन काम कर चुका है जिससे आरोपी आहत अग्रवाल को पूर्व से जानता है। आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार जत किये गये आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। नाम आरोपी मयूर झरबडे पिता अर्जुन झरबडे उम्र 18 साल निवासी सांई मंदिर के पास ग्रीन सिटी बैतूल।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक ए.बी. मर्सकोले, उनि रवि शाक्य, उनि आदित्य करदाते, उनि छत्रपाल धुर्वे, सउनि रामस्वरुप रघुवंशी, प्र. आर. मयुर, आर. नितीन, आर. सचिन, आर. कमलेश, आर. गजानंद सैनिक अमित, बंडू तथा सायबर सेल प्रभारी उनि राजेन्द्र राजवंशी, आर. राजेन्द्र धाडसे, एफएसएल प्रभारी उनि आबिद अंसारी, आर. विजय चौहान, डाग मास्टर विवेक गाडगे की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts

CM हेल्पलाइन से नहीं मिल रही Help: शिकायतों का लगा अंबार

MPCG NEWS

BREKING VIDEO: दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, दबंग सरपंच के बेटे और परिजनों ने बेदम पीटा

MPCG NEWS

उज्जैन पुलिस को मिली बड़ी सफलता* । *थाना माधवनगर में पदस्थ पुलिस जवान पर चाकू से हमलावर आरोपियों को किया 24 घंटे में किया गिरफ्तार।

MPCG NEWS

Leave a Comment