window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बैतूल ब्रेकिंग: आठ दिन से लापता युवक का जंगल में पेड से लटका मिला शव - MPCG News

बैतूल ब्रेकिंग: आठ दिन से लापता युवक का जंगल में पेड से लटका मिला शव

हत्या या आत्महत्या जल्द होगा खुलासा ? जांच में जुटी पुलिस

मुलताई। थाना क्षेत्र के ग्राम घाटपिपरिया निवासी आठ दिन से लापता एक युवक का शव घाट पि‍परिया के सुरी पठार जंगल में पेड पर लटका मिला है पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जॉंच की जा रही है। बताया जाता है कि ग्राम घाट पिपरिया निवासी सुनील पिता फुकीलाल इवनाती उम्र 32 साल बीतें आठ दिन से लापता था। परिजनो द्वारा सुनील की आस पडोस एवं रिश्तेदारी में भी तलाश की लेकिन पता नही चल सका । ग्राम घाट पिपरिया निवासी नूरबी बाई रविवार की सुबह गाय चराने जंगल के तरफ खेत में गई थी इस दौरान उसे सुनील का शव सुरी पठार के जंगल में पेड से लटका मिला। नूरबी बाई द्वारा सुनील के परिजनो को सुचना देने पर परिजन मौके पर पहुचें और पुलिस को जानकारी दी परिजनो द्वारा सुनील का शव पेड से उतार कर मुलताई के सरकारी अस्पाताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जॉंच की जा रही है। सुनील किन परिस्थितियों में मौत हुई इसका खुलासा अभी नही हो पाया है।

Related posts

हिंदी में MBBS की पढ़ाई, अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार होंगी बुक्स

MPCG NEWS

छिंदवाड़ा ब्रेकिंग: थाने में रखी 60 बोतल शराब की पार्टी कर गए चूहे, एक चूहा गिरफ्तार बाकी फरार

MPCG NEWS

VIDEO: अस्पताल में बंद कमरे में नर्सिंग स्टाफ ने खेली होली, तड़पते रहे मरीज

MPCG NEWS

Leave a Comment