window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बाइक के फटे हुए साइलेंसर की आवाज बनी सर दर्द - MPCG News

बाइक के फटे हुए साइलेंसर की आवाज बनी सर दर्द

गली मोहल्लों में दौड़ती गाड़ियां से निकलने वाली आवाज लोगों को कर रही बीमार

घोड़ाडोंगरी। बैतूल जिले की तहसील घोड़ाडोंगरी जैसे छोटे गांव में आजकल साइलेंसर की फट फट की आवाज वाली गाड़ियों की जैसे लाइन ही लग गई हो जिसे देखो गली मोहल्लों में रफ्तार से और फटे हुए साइलेंसर की आवाज के साथ वाहन चलाना और लोगों के दर्द का कारण बनना इनका सोक सा बन गया है। लोगों में इनके प्रति एक तरफ चीड़ तो देखी ही जा रही है साथ में प्रशासन के प्रति भी इन लोगों पर कोई सकारात्मक कार्रवाई न करने के कारण नेगेटिविटी आ रही है खराब मौसम ठंड की सुगबुगाहट के कारण आजकल लोगों में सर्दी खांसी और जुकाम जैसी समस्याएं आम बन गई है जिससे आज की दिनांक में अधिकतर लोग परेशान हैं इसके बीच यह गाड़ियों की आवाज उनके लिए और सर दर्द बनती जा रही है

दिन में 10-10 बार फटी आवाज के साथ गुजर रहे गलियों से

यदि कोई व्यक्ति अपने काम से या दिखावे से एक दो बार गलियों से इस कर्कश आवाज के साथ गुजरे तो फिर भी ठीक है किंतु देखा जा रहा है कि बिना किसी कारण ये युवा 10- 10 बार एक ही गलियों से बाइक की फटी हुई कर्कश आवाज के साथ गलियों मैं शोर पैदा कर रहे हैं जिससे लोगों में सर दर्द होने लगा है लोग खुलकर तो इनका विरोध नहीं कर पाते किंतु ऐसे वाहनों के आते ही सर पर हाथ लगाकर अपना सर दर्द होने का एहसास करा देते हैं।

ध्वनि प्रदूषण के अंतर्गत एक सीमित आवाज निर्धारित होना चाहिए

आजकल की गाड़ियों में जिस तरह फटे हुए साइलेंसर की कर्कश आवाज दी जा रही है उसका फायदा उठा कर कुछ लोग कुछ ज्यादा ही साइलेंसर में तोड़ मरोड़ कर आवाज बढ़ा रहे हैं जो कि अब सर दर्द बनता जा रही है प्रशासन को चाहिए कि ध्वनि प्रदूषण के मापदंडों के अंतर्गत ऐसे लोगों पर सख्ती कर सीमित ध्वनि में वाहन की आवाज को निर्धारित, कर ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई करें ताकि लोगों को ध्वनि प्रदूषण के कारण होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके।

इनका कहना है –

नेपाल सिंह ठाकुर, घोड़ाडोंगरी चौकी प्रभारी
कल सुबह होते ही ऐसे वाहन को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी

Related posts

छिंदवाड़ा ब्रेकिंग: ट्रेन के इंजन में हुआ जोरदार धमाका, यात्रियों में मची अफरा तफरी, कोई जनहानि नहीं

MPCG NEWS

ब्रेकिंग: MP के जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही: मर्चुरी में रखे शव की एक आंख कुतर गए चूहे

MPCG NEWS

MP में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क की खुली पोल: उजागर हुआ भ्रष्टाचार

MPCG NEWS

Leave a Comment