श्री गुरुनानक दरबार ट्रस्ट की अध्यक्ष ने सौपा नपा अध्यक्ष को ज्ञापन
मुलताईं। पवित्र नगरी मुलताईं में सूर्यपुत्री मां ताप्ती के उदगम स्थल मुख्य द्वार के समीप श्री गुरुनानक देव जी के मुलताईं आगमन से संबंधित बोर्ड लगवाए जाने की मांग को लेकर सोमवार को नगरपालिका अध्यक्ष नीतू प्रह्लाद सिंह परमार को श्री गुरुनानक देव दरबार ट्रस्ट की अध्यक्ष ने ज्ञापन सौपा है। श्री गुरुनानक देव दरबार ट्रस्ट की अध्यक्ष हरप्रीत खुराना ने नपाध्यक्ष श्रीमती परमार को सौपे ज्ञापन में बताया कि सिक्ख धर्म के संस्थापक श्री गुरुनानक साहिब जी 1915 मे मुलताईं आए थे।श्री गुरुनानक साहिब जी ने मुलताईं में ताप्ती नदी के किनारे 14 विश्राम किया जिसके बाद वे पांढुरना से नागपुर अमरावती गए थे। इसलिए मप्र शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 24 नवम्बर 2007 को मुलताईं को सिक्ख आस्था नगरी घोषित किया है। डॉ हरप्रीत खुराना ने ज्ञापन में श्री गुरुनानक देव साहिब के मुलताईं आगमन से संबंधित ऐतिहासिक महत्वपूर्ण जानकारी का बोर्ड मां ताप्ती उदगम स्थल में मुख्यद्वार के समीप लगाए जाने की मांग की है।