window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); उजड़ते हुए सारणी शहर में मनोरंजन करते भाजपा विधायक - MPCG News

उजड़ते हुए सारणी शहर में मनोरंजन करते भाजपा विधायक

सारनी क्षेत्र को रोजगार देने के बजाय लोगो का टाइम पास करा रहे विधायक – कांग्रेस

सारनी। कांग्रेस ने शॉपिंग सेंटर स्थित दोपहर 2:30 बजे यूथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत धोटे मुंह पर काली पट्टी बांध कर मंडलम कांग्रेस कार्यालय में गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। युवा नेता भूषण कांति ने कहा की आज शहर पूर्ण रूप से उजड़ चुका हैं और भाजपा विधायक व स्थानीय भाजपा नेता द्वारा उजड़ते सारणी में मनोरंजन का आयोजन किया जा रहा हैं,जो घोर निंदनीय हैं। फिल्म दिखाई जा रही हमारा कोई फिल्म का विरोध प्रदर्शन नही हैं हम तो यह चाह रहे जो सारनी की स्टोरी तबाह हुई पलायन जोरो पर सारनी का व्यापार ठप्प हैं और वहां भाजपा मनोरंजन के लिए फिल्म दिखा रहीं हैं। सारनी शहर की चिन्ता नही युवाओं को रोजगार नही एक फिल्म से किसका भला हो जायेगा।

युवा नेता नरेंद्र वाडीवा व यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष गौतम नागले ने कहां की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और विधायक बार बार घोषणा करते हैं जो आज तक पूरी नहीं हुई,और ये मनोरंजन कर उजड़ते शहर का मजाक बना रहें हैं।

प्रदर्शन में वरिष्ट कांग्रेस नेता तिरुपति एरोलू,वरिष्ठ कांग्रेसी इलियास जी,युवा नेता भूषण कांति, हेमंत धोटे, किशोर चौहान,नारायण खातरकर, नरेंद्र वाडीवा, राफे बक्श, गोविंदा एरूलू,, गौतम नागले, पिंटीश नागले, शान्ति पाल, मनोज वागद्रे, किरण कुमार झरबड़े, इस्माइल फारूकी, रोहित भारती फय्याज अंसारी, भय्यू राशिद, रोहन भारती, प्रवीन पाल, तरुण पाल, जय यादव, प्रकाश मालवीय,दीपक बचले,आकाश खतरकर, मोहित महाले, मुकेश साहू,शेख अप्पू, एवम कांग्रेस साथी भारी संख्या में उपस्थित थे।

Related posts

VIDEO: सीएम बोले, अगर गांव वाले नहीं चाहते कि शराब की दुकान खुले तो दुकान नहीं खुलेगी, देखे वीडियो

MPCG NEWS

किसानों ने सड़को पर फेंकी पत्ता गोभी, 40 हजार रुपए प्रति एकड़ दिया जाए पत्तागोभी का मुआवजा

MPCG NEWS

VIDEO: CM बोले जो बेटा-बेटी अपना काम-धंधा शुरू करना चाहते हैं उन्हें1 लाख से लेकर 50 लाख तक का लोन दिलाया जाएगा, लोन की गारंटी सरकारी लेगी

MPCG NEWS

Leave a Comment