लोकेसन ।। धामनोद
विधानसभा निर्वाचन 200 धरमपुरी के अंतर्गत अपर कलेक्टर अश्विन कुमार रावत शनिवार धामनोद पहुंचे ,सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार धरमपुरी शिवानी श्रीवास्तव ,नायब तहसीलदार धामनोद कृष्णा पटेल ने अगुवाई करते हुए पी एम श्री उ मा वि धामनोद में चल रहे मतदान अधिकारी क्रमांक 2 व 3 के प्रशिक्षण का अवलोकन करवाया तथा प्रशिक्षण संबंधी जानकारी दी ,अपर कलेक्टर श्री रावत ने शासकीय महाविद्यालय स्थित स्ट्रॉन्ग रूम का बारीकी से अवलोकन कर आगंतुक मतदान दलों को सामग्री वितरण की स्तिथि का जायजा लेकर पुख्ता इंतजाम की हिदायत देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी नीता श्रीवास्तव, बी ई ओ धरमपुरी विरसिह राजपूत,सामग्री नोडल बी आर सी धरमपुरीप्रवीण बावनिया,सामग्री सहायक प्राचार्य आय टी आय मांगीलाल मौर्य,निर्वाचन सुपरवाइजर धीरेंद्र मलतारे उपस्थित थे ,दोपहर 1 बजे अपर कलेक्टर श्री रावत निर्वाचन कार्यालय धरमपुरी पहुंचे ,निर्वाचन कार्यालय में निर्वाचन कार्य में लगी आय व्यय शाखा,पोस्टल बैलेट शाखा,सी विजिल शाखा, व्ही व्ही टी शाखा ,आदि का अवलोकन कर विशेष दिशा निर्देश दिए
पी एम श्री उ मा वि धामनोद में मतदान अधिकारी क्रमांक 2 व 3 के चल रहे प्रशिक्षण में 279 पुरुष व 227 महिला मतदान अधिकारियों ने दो चरण में प्रशिक्षण प्राप्त किया वरिष्ठ मास्टर ट्रेनर जितेंद्र जोधटा के मार्गदर्शन में मास्टर ट्रेनर डी पी जायसवाल,रमेश कुमार रावत,भूपेंद्र डावर, एस आर बघेल ,सोहनसिंह अलावा
मनोज परमार,संतोष पाटीदार,दीपक निमाड़े,नरेंद्र कोठे,द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया, संपूर्ण जानकारी निर्वाचन मीडिया सेल नोडल प्रोफेसर अर्थशास्त्र शासकीय महाविद्यालय धरमपुरी अर्जुन गोरे,सहायक मीडिया सेल शैलेंद्र दवे,संतोष केवड़ा,लोकेश यादव ,दुर्गेश रावल द्वारा दी गई