window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); स्क्रैप कांड की परते खुलने लगी है जांच में हो रहा गड़बड़ घोटाला - MPCG News

स्क्रैप कांड की परते खुलने लगी है जांच में हो रहा गड़बड़ घोटाला

अपने को बचाने में जुटे अधिकारी, त्रिपाठी का सस्पेंशन क्यों नहीं पुलिस दर्ज कर सकती है मामला ?

सारणी। पावर प्लांट सारणी के स्क्रैप घोटाले की परतें खुलने लगी है। स्क्रैप कांड से जुड़े अधिकारी को बचाने के लिए कवायद भी शुरू हो गई है। जांच अधिकारियों पर दबाव डालकर मामले को दबाने का प्रयास जोरो पर चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ सारणी पुलिस इस मामले में प्रकरण दर्ज करने की तैयारी कर रही है। इस कांड से जुड़े अधिकारियों के बयान होने के बाद मामला दर्ज हो सकता है। मंडल सूत्रों ने बताया कि स्क्रैप का मन का मामला सामने आने के बाद आवाज नितिन कंपनी के मुख्यालय जबलपुर से एक जांच कमेटी ने सारणी आकर जांच की है।

हालांकि जांच कमेटी की अंतिम रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है। सूत्रों ने कहा कि कर्नाटक की एक कंपनी ने पावर प्लांट सारणी से करीबन 800 टन स्क्रैप खरीदा था उक्त स्क्रैप को ट्रकों के माध्यम से निकाला जा रहा था इसी दौरान क्षमता से अधिक स्क्रैप ले जाने के मामले में जांच होने के बाद मामले का खुलासा हुआ है। इस मामले की शुरुआत में स्टोर प्रभारी बीडी त्रिपाठी सुनील सरेआम एवं दो अन्य अधिकारियों का नाम सामने आया था। जांच आगे बढ़ने के बाद दो और अन्य अधिकारियों का नाम सामने आने पर उन पर भी निलंबित की गाज गिरी है। सवाल ये उठता है कि पहले जिन अधिकारियों का नाम आया था उनको निलंबित कर अन्य प्लांट में तबादला किया जाना था परंतु राजनीतिक दबाव के चलते मामले में लीपा पोती जोरों पर चल रही है। बताया जाता है राजनीतिक दबाव के चलते शुरुआत में जिस अधिकारी का नाम सामने आया था उसे केवल स्थानांतरण भर किया गया है निलंबन की कार्यवाही किया जाना था। स्क्रैप कांड में स्टोर अधिकारियों से लेकर सीएचपी के कुछ अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध लग रही है। उसके बावजूद भी अधिकारियों को बचाना लोगों के गले नहीं उतर रहा है। मंडल सूत्रों ने बताया कि जिस वाहन को पुलिस ने शक के आधार पर पकड़ा है उक्त वाहन में करीबन 14 टन स्क्रैप अधिक मिला है। जिसके चलते मामले का खुलासा हुआ है।

Related posts

छिंदवाड़ा: नए साल के दिन नाबालिग मनरेगा मजदूर की मिट्टी धंसने से मौत

MPCG NEWS

Betul News: भ्रष्टाचार और महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस के प्रदर्शन कर जलाया पुतला

MPCG NEWS

छिंदवाड़ा: हत्या के जुर्म में पिता और भाई को जेल, 9 साल बाद बेटी लौटी जिंदा

MPCG NEWS

Leave a Comment