window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); जनपद शिक्षा केन्द्र विजयराघवगढ़ में एफ०एल०एन० मेले का आयोजन हुआ - MPCG News

जनपद शिक्षा केन्द्र विजयराघवगढ़ में एफ०एल०एन० मेले का आयोजन हुआ

लोकेशन कटनी/विजयराघवगढ़

जिला कटनी

जनपद शिक्षा केन्द्र विजयराघवगढ़ में एफ०एल०एन० मेले का आयोजन हुआ

कटनी -: राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार जनपद शिक्षा केन्द्र विजयराघवगढ़ अंतर्गत आने वाली प्रत्येक शासकीय प्राथमिक शालाओं में दिनांक 14 सितम्बर 2023 को हिंदी दिवस पर एफ०एल०एन०मेले का आयोजन किया गया एफ०एल०एन०मेला में कक्षा 1ली व 2री के साथ बच्चों के प्रत्येक पालक (माताये)एवं समुदाय के अन्य सदस्यों द्वारा अपनी सहभगिता की गई एफ०एल०एन०मेला में 6 स्टाल लगाये गए थे जिसमें 1-पंजियन स्टाल 2–शारीरिक विकाश 3—बौद्धिक विकास 4-भाषा विकाश 5-गणित की पूर्व तैयारी व कौशल विकाश 6–बच्चों का कोना भाषा विकाश (लेखन कौशल)सामाजिक व भावनात्मक विकाश के स्टाल लगाये प्रत्येक सहभागिता वाले बच्चों माता के साथ बच्चों को रेडीनेश मेला रिपोर्ट कार्ड ससम्मान प्रदान किया जाकर मेले का समापन किया गया

जनपद शिक्षा केन्द्र विजयराघवगढ़ के बी०आर०सी०सी०श्री सी०एस०मरकाम समस्त बी०ए०सी०एवं सभी 9 जनशिक्षा केंद्र के जनशिक्षको द्वारा विभिन्न शालाओ में पहुच कर एफ०एल०एन०मेले का अवलोकन किया गया मेले को सफल बनाने में सभी शाला प्रभारियों के साथ नियुक्त वालेंटियर शाला के शिक्षकों एवं पालको के साथ सभी सी ए सी एवं बी ऐ सी तथा एस एम सी सदस्यों के साथ पालको ने अहम भूमिका रही ।।

Related posts

MP में बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे 8 हजार प्रतिमाह, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

MPCG NEWS

New York’s first women-only boxing club is here

MPCG NEWS

राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने की मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाक़ात*

MPCG NEWS

Leave a Comment