सत्याग्रह और पुतला दहन के दौरान पुलिस के साथ हुई थी झड़प, देखे वीडियो
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में राहुल गांधी पर की गई निलंबन की कार्यवाही के खिलाफ बीते 26 मार्च को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह और पुतला दहन किया था। इस दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने आंदोलनकारियों के खिलाफ बलवा की धाराओं में मुकदमा कायम किया है।
जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फव्वारा चौक पर सत्याग्रह किया और पुतला दहन करके सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था। सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान करके कांग्रेस नेता एकलव्य आहाके और अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है, बाकी के लोगों की पहचान की जा रही है।
वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे का कहना है कि सरकार के इशारे पर पुलिस दमनकारी कार्रवाई कर रही है। हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्वक था। अगर इस तरह से कार्रवाई होती रही, तो हम अगला कदम उठाने पर मजबूर होंगे।