window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); SARNI: बारंगे बिल्ड मार्ट, फ्रेंड्स क्लब पाथाखेड़ा दोनों टीमे मैच जीतकर सुपर 32 मे जगह बनाई - MPCG News

SARNI: बारंगे बिल्ड मार्ट, फ्रेंड्स क्लब पाथाखेड़ा दोनों टीमे मैच जीतकर सुपर 32 मे जगह बनाई

सारनी। स्व० विजय कुमार खण्ड़ेलवाल जी स्मृति राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथा दिन दो मैच खेले गए । पहला मैच बारंगे बिल्ड मार्ट एवम यंग स्टार पाथाखेड़ा के बीच खेला गया बारंगे बिल्डमार्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले खेलते हुए बारंगे बिल्ड मार्ट ने निर्धारित 10 ओवर में 76 रन बनाए ।जवाबी पारी खेलने उतरी यंग स्टार पाथाखेड़ा 10 ओवर मे महज 48 रन ही बनाकर 28 रन से मैच हार गई ।इस मैच के मैन ऑफ द मैच प्रमोद रहे जिन्होंने बल्ले से 27 रन एवं 3 विकेट हासिल किए। दूसरा मैच सद्दाम 11 सारणी एवं फ्रेंड्स क्लब पाथाखेड़ा के बीच खेला गया फ्रेंडस क्लब पाथाखेड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंड्स क्लब पाथाखेड़ा ने 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 92 रन बनाये 93 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए सद्दाम 11 सारणी ने 12 और खेलते हुए ऑल आउट होकर महज 48 रन ही बना पाई और यह मैच 45 रनों से हार गई । इस मैच के मैन ऑफ द मैच योगी जिन्होंने 33 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने इन्हे आज के अतिथी सांसद प्रतिनिधी रविन्द्र पान्से,समीर मशीद, संतोष राजेश, प्रकाश डेहरिया,मिंटू श्रीवास्तव, प्रकाश शिवहरे, योगेश बर्डे,जफर अंसारी वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गुप्ता की गरिमामय उपस्थिति में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वितरण किया गया । इस अवसर पर आयोजन समिति के रंजीत सिह,जीपी सिह, खुशीलाल पवार,किशोर ड़ेहरिया,अजय प्रजापति, गणेश महस्की,,शुभम जैन,चांद असारी,राहूल भारती, अमित अग्रवाल ,गणेश महस्की मिंटू वोहरा,राजा पण्ड्राग्रे,अंकीत, उपस्थित थे।

Related posts

सारणी: 420 के मामले में अपने दस्तावेज कोर्ट में पेश नहीं करने से न्याय के लिए भटक रहा फरयादी, जाने क्या है मामला

MPCG NEWS

सारणी: नगर पालिका कार्यालय में मनाई गई बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती

MPCG NEWS

घर में घुसकर छेड़ छाड़ करने वाले आरोपी को एक साल का कारावास

MPCG NEWS

Leave a Comment