*धुलकोट। बुरहानपुर*
*संवाददाता दिलीप बामनिया*
*Bharat Jodo Yatra Crazy Fans Celebration 1 Year Anniversary: राहुल गांधी के लिए ऐसी दीवानगी दूध से अभिषेक*
*Rahul Gandhi की भारत जोड़ो यात्रा से खुश फैंस ने किया दूध से अभिषेक
नेपनागर
लोगो मे चहेते नेता या अभिनेताओं के लिए कई तरह की दिवानगी आपने देखी होंगी, किसी का आइडियल कोई नेता होता है किसी का अभिनेता होता है जिनके लिए वो कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते है। उनसे मुलाकात बस के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते है। मध्यप्रदेश में नेपनागर विधानसभा के ग्राम हसनपुरा में राहुल गांधी के एक फैन कमल अलावे ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के एक वर्ष पूरे होने पर जिसतरह फ़िल्मस्टार के फैंस अपने अभिनेताओं के दूध से अभिषेक करते है, राहुल गांधी के फैन कमल अलावे से राहुल गांधी के पोस्टर को दूध से नहलाया। राहुल गांधी के दूध अभिषेक वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
कमल अलावे राहुल गांधी को अपना आइडियल मानते है। भारत जोड़ो यात्रा में अपने पूरे गांव को साथ लेकर कमल अलावे मध्यप्रदेश की बॉर्डर पर राहुल गांधी का स्वागत करने बोदरली पहुचे थे, कमल अलावे ने बताया वो और उनके साथी राहुल गांधी की देश जोड़ने वाली भारत जोड़ो यात्रा से बहुत प्रभावित है।
*धुलकोट से दिलीप बामनिया कि रिपोर्ट*