देखिए बैतूल जिले से कौन कहा गया ?
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी संख्या में पुलिस निरीक्षक और कार्यवाहक निरीक्षकों के तबादले किए गए है। इस संबंध में बुधवार को महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल ने आदेश जारी कर दिया है।
MP POLICE TRANSFER: एक साथ 673 इंस्पेक्टर का तबादला, जाने कौन कहा गया ?
पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी आदेश में 673 पुलिस निरीक्षक और कार्यवाहक निरीक्षकों के आदेश जारी किए गए है। आदेश में कार्यालयों को अधिकारियों को समय में कार्यमुक्त करने को कहा गया है। साथ ही लिखा है कि यदि अधिकारी निलंबन में हो तो उन्हें कार्यमुक्त न करते हुए इस कार्यालय को अवगत कराया जाए।
Download Here –
TRANSFER-ORDER-NO.229A-119.07.2023-6
जिसमे बैतूल जिले के 13 निरीक्षक एवं कार्यवाहक निरीक्षकों का बड़ा फेरबदल बदल हुआ। सारनी थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे – जिला नरसिंहपुर, निरीक्षक अनुराग प्रकाश – ग्वालियर, तरनूम खान – पुलिस मुख्यालय भोपाल, सतीश कुमार अंधवान – जबलपुर, कार्यवाहक निरीक्षक अपाला सिंह – जिला रायसेन, संतोष कुमार पंद्रे – रीवा, अजय कुमार सोनी – जिला भोपाल शहर, कार्यवाहक निरीक्षक मो अब्दुल रईस खान – जिला हरदा, राजेंद्र कुमार धुर्वे – जिला छिंदवाड़ा, कार्यवाहक निरीक्षक सेवंती परते एवं विजय राव माहौर – भी जिला छिंदवाड़ा, निरीक्षक जयंत मार्सकोले – जिला बालाघाट एवं निरीक्षक दीपक पराशर – पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ करने के आदेश जारी कर दिए गए है।