window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); Katni में मनाया गया भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ - MPCG News

Katni में मनाया गया भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ

जिला कटनी
संवाददाता सचिन तिवारी

 

कटनी- भारत जोड़ो यात्रा के वर्षगांठ के अवसर पर कटनी में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पदयात्रा का आयोजन किया गया जो साधुराम स्कूल से प्रारंभ हुई सैकड़ो की संख्या में भारी बारिश में कांग्रेस कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए घंटाघर पहुंचे

रैली समाप्ति पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विक्रम खमपरिया ने कहा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी एवं समस्त कांग्रेस जनों ने देश में सद्भावना स्थापित करने के लिए 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से *”भारत जोड़ो यात्रा”*
प्रारंभ की थी जो करीब 6 माह पैदल चलते हुए 4500 किलोमीटर का रास्ता पैदल चलकर पूरा किया था

जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कहा कि देश में नफरत की राजनीति के खिलाफ राहुल जी ने मोहब्बत की दुकान खोलने व देश को जोड़े रखने के लिए यह ऐतिहासिक यात्रा की थी जिसे पूरे देश में अपार सफलता मिली बुजुर्ग महिलाएं बच्चे युवा सभी वर्ग के लोग उनके साथ पदयात्रा की युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंशु मिश्रा ने कहा विदेश में अमन चैन स्थापित हो धार्मिक सद्भावना बनी रहे इसके लिए यह ऐतिहासिक यात्रा राहुल गांधी जी ने की थी। पूर्व महापौर प्रत्याशी श्रीमती श्रेया खंडेलवाल ने कहा कि देश में आपसी भाईचारा स्थापित करने के लिए कांग्रेस जन हमेशा पदयात्रा करते रहेंगे । जिला महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती रजनी वर्मा ने कहा देश को बचाए रखने के लिए हम सबको मिलजुल कर रहना पड़ेगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश जैन कक्का मप्र कांग्रेस उपभोक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ला, इंटक अध्यक्ष बृजमोहन तिवारी पीसीसी सदस्य रौनक खंडेलवाल इंदिरा गांधी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद पटेल,राजीव गांधी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल पांडे माधवनगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पार्षद ईश्वर बहरानी मुड़वारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम जाफर एनएसयूआई अध्यक्ष शुभम मिश्र रजनी सोनी सविता कटारे मीनाक्षी वाल्वी शशि यादव श्वेता कटारे गोविंद सचदेवा प्रेम बत्रा राजेश जाटव तुलाराम गौंटिया प्रशांत जायसवाल आफताब अहमद दीपक केसरवानी जॉर्ज डेविड विनोद छिरौलिया देवीदीन गुप्ता विनीत जायसवाल राहुल पटेरिया विनय निगम सुमन सैनी लता खरे कल्पना पाठक उषा दुबे पूर्वी सिंह राजमणि तिवारी विजय मंगल चौधरी गया प्रसाद तौहेल अजय गौंटिया अजय खटीक शशांक गोलू गुप्ता अंकित सिंघानिया आकाश तिवारी रमेश अहिरवार राहुल होतवानी राजेंद्र बघेल कल्लू बाजपेई हरीश यादव इकबाल मंसूरी विनोद डेंगरे दिनेश बिलैया सचिन गर्ग मुकेश छतानी सहित मौजूद रहे ।।

Related posts

एनकेजे विद्युत मंडल सब स्टेशन के समक्ष कांग्रेस का धरना प्रदर्शन। विद्युत अपूर्ति एवं बढ़े हुए भारी भरकम बिजली बिलों के विरोध में सौपा ज्ञापन

MPCG NEWS

ग्राम पंचायत रीठी और बिलहरी को नगर परिषद बनाने भोपाल भेजा गया प्रस्ताव

MPCG NEWS

आगामी विधान सभा चुनाव एवं आने वाले त्यौहारों की तैयारियों को लेकर शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च

MPCG NEWS

Leave a Comment