window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); संविदा, स्वास्थ्य और डॉक्टर्स के बाद अब कोटवार है अनशन की रह पर - MPCG News

संविदा, स्वास्थ्य और डॉक्टर्स के बाद अब कोटवार है अनशन की रह पर

उमरिया में संविदा शिक्षक संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी डॉक्टर्स आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के बाद अब मध्यप्रदेश ग्राम कोटवार संघ के बैनर तले उमरिया कोटवार भी अनशन की राह पर है आप लोगो की मुख्य मांगों में मुख्य रूप से बढ़ रहे महंगाई के आधार पर वेतन वृद्धि किया जाना क्योंकि जब मात्र 400 रुपए का सिलेंडर था तब भी कोटवारों का वेतन 4000 रूपए थी और आज जब सिलेंडर की कीमत लगभग 1200 रुपए पहुंच गई तब भी वेतन 4000 रुपए है ऐसे में हम अपने पूरिवर का भरण पोषण कैसे करे ये समझ के परे क्योंकि आज मजदूर को भी 250 से 300 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी मिल रही और जबकि हमारे द्वारा सारे समर्पण के साथ 24 घंटे भी काम किए जाने के बाद भी लगभग मात्र 133 रुपए ही मिल पा रहे है ऐसे में कैसे हम लोगों की इस दुर्दशा पर प्रदेश के मुखिया को तरस नहीं आ रहा है हमारी दूसरी मांग यह भी है कि हमे भी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी का लाभ दिया जाए कोटवारों का यह अनशन 10 तारीख से जारी होकर 17 मार्च तक चलेगा और अगर सरकार द्वारा इनकी इन मांगों को स्वीकार नहीं किया जाता है तो चेतावनी के साथ कोटवार संघ उमरिया ने भोपाल में मुख्यमंत्री आवास के सामने परिवार सहित 38000 कोटवार उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे

Related posts

स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर में संस्था प्राचार्य डॉ.ममता शर्मा के निर्देशन में छात्र एवं छात्रा इकाई द्वारा प्रतिवर्षानुसार 24सितम्बर को राष्ट्रीय सेवा योजना का 54वां स्थापना दिवस मनाया गया

MPCG NEWS

*सिजुआ में अधिवक्ता सोमनाथ चटर्जी पर कोयला चोरो ने किया हमला, हमले में अधिवक्ता हुए घायल*

MPCG NEWS

Why you should run your international company like a small business

MPCG NEWS

Leave a Comment