window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); संविदा, स्वास्थ्य और डॉक्टर्स के बाद अब कोटवार है अनशन की रह पर - MPCG News

संविदा, स्वास्थ्य और डॉक्टर्स के बाद अब कोटवार है अनशन की रह पर

उमरिया में संविदा शिक्षक संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी डॉक्टर्स आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के बाद अब मध्यप्रदेश ग्राम कोटवार संघ के बैनर तले उमरिया कोटवार भी अनशन की राह पर है आप लोगो की मुख्य मांगों में मुख्य रूप से बढ़ रहे महंगाई के आधार पर वेतन वृद्धि किया जाना क्योंकि जब मात्र 400 रुपए का सिलेंडर था तब भी कोटवारों का वेतन 4000 रूपए थी और आज जब सिलेंडर की कीमत लगभग 1200 रुपए पहुंच गई तब भी वेतन 4000 रुपए है ऐसे में हम अपने पूरिवर का भरण पोषण कैसे करे ये समझ के परे क्योंकि आज मजदूर को भी 250 से 300 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी मिल रही और जबकि हमारे द्वारा सारे समर्पण के साथ 24 घंटे भी काम किए जाने के बाद भी लगभग मात्र 133 रुपए ही मिल पा रहे है ऐसे में कैसे हम लोगों की इस दुर्दशा पर प्रदेश के मुखिया को तरस नहीं आ रहा है हमारी दूसरी मांग यह भी है कि हमे भी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी का लाभ दिया जाए कोटवारों का यह अनशन 10 तारीख से जारी होकर 17 मार्च तक चलेगा और अगर सरकार द्वारा इनकी इन मांगों को स्वीकार नहीं किया जाता है तो चेतावनी के साथ कोटवार संघ उमरिया ने भोपाल में मुख्यमंत्री आवास के सामने परिवार सहित 38000 कोटवार उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे

Related posts

सीईओ पर नही हुई करवाई संगठनों ने विधानसभा चुनाव बहिष्कार एवं सामूहिक इस्तीफा की दी चेतावनी।

MPCG NEWS

iPhone 8 off to bumpy start with iPhone X in the wings

MPCG NEWS

पत्रकार संगठनो ने सयुक्त रूप से मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बुरहानपुर में मीडिया सेंटर बनाने की मांग की।*

MPCG NEWS

Leave a Comment