window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); संविदा, स्वास्थ्य और डॉक्टर्स के बाद अब कोटवार है अनशन की रह पर - MPCG News

संविदा, स्वास्थ्य और डॉक्टर्स के बाद अब कोटवार है अनशन की रह पर

उमरिया में संविदा शिक्षक संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी डॉक्टर्स आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के बाद अब मध्यप्रदेश ग्राम कोटवार संघ के बैनर तले उमरिया कोटवार भी अनशन की राह पर है आप लोगो की मुख्य मांगों में मुख्य रूप से बढ़ रहे महंगाई के आधार पर वेतन वृद्धि किया जाना क्योंकि जब मात्र 400 रुपए का सिलेंडर था तब भी कोटवारों का वेतन 4000 रूपए थी और आज जब सिलेंडर की कीमत लगभग 1200 रुपए पहुंच गई तब भी वेतन 4000 रुपए है ऐसे में हम अपने पूरिवर का भरण पोषण कैसे करे ये समझ के परे क्योंकि आज मजदूर को भी 250 से 300 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी मिल रही और जबकि हमारे द्वारा सारे समर्पण के साथ 24 घंटे भी काम किए जाने के बाद भी लगभग मात्र 133 रुपए ही मिल पा रहे है ऐसे में कैसे हम लोगों की इस दुर्दशा पर प्रदेश के मुखिया को तरस नहीं आ रहा है हमारी दूसरी मांग यह भी है कि हमे भी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी का लाभ दिया जाए कोटवारों का यह अनशन 10 तारीख से जारी होकर 17 मार्च तक चलेगा और अगर सरकार द्वारा इनकी इन मांगों को स्वीकार नहीं किया जाता है तो चेतावनी के साथ कोटवार संघ उमरिया ने भोपाल में मुख्यमंत्री आवास के सामने परिवार सहित 38000 कोटवार उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे

Related posts

Fall’s biggest fitness trend would make rocky proud

MPCG NEWS

रन फॉर वोट, रन फॉर बैतूल का आयोजन

MPCG NEWS

तहसील मुख्यालय गैरतगंज के जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत संदूक के घोना मंदिर पर महात्मा गांधी के संस्कारों पर चलने के लिए स्वच्छ भारत का कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

MPCG NEWS

Leave a Comment