window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); Betul Election: गर्मी में वोट डालने आई बुजुर्ग महिला को पिलाया जूस, बैतूल ADM ने दिया मानवता का परिचय - MPCG News

Betul Election: गर्मी में वोट डालने आई बुजुर्ग महिला को पिलाया जूस, बैतूल ADM ने दिया मानवता का परिचय

पोलिंग बूथ का निरीक्षण करने पहुंचे बैतूल ADM राजीव नंदन श्रीवास्तव

बैतूल। जिलें के मुलताई विधानसभा क्षेत्र के 4 मतदान केंद्र पर बैतूल एडीएम और उनकी टीम के द्वारा निरीक्षण कर शांतिपूर्ण मतदान करने की पहल की गई वही एक मामला ऐसा भी हुआ जब कर्मचारियों के बीच मानवता का परिचय देते हुए देखा गया।

अपको बता दे कि बैतूल एडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव अपने निस्वार्थ काम को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते है चाहे वो निर्वाचन कार्य कर छिंदवाड़ा से लौट रहे होमगार्ड बस की दुर्घटना का मामला हो या आज मुलताई पुनर्मतदान करते समय भीषण गर्मी में बुजुर्ग महिला को गर्मी से बचाने के लिए जूस पिला का कुर्सी पर बैठा कर आराम करवाना हो इनके कार्यों के लिए जिलें की जनता हमेशा ही तारीफ करते सोशल पर देखें जा सकती है ।

क्या था मामला

उल्लेखनीय है कि 7 मई को मतदान कराकर लौट रही बस आग दुर्घटना का शिकार हो गई थी जिसमें 4 ईवीएम जल गई थी । जिसके बाद भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बैतूल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मुलताई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चार मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराने के आदेश जारी किए हैं। इन्ही मतदान केंद्र आप अभी वोटिंग चल रही है । बैतूल संसदीय क्षेत्र के मुलताई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चार मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान 10 मई को शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने बताया कि विधानसभा क्रमांक 129-अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्र क्रमांक 275-राजापुर, क्र. 276-दूदर रैयत, क्र. 279-कुंडा रैयत एवं क्रमांक 280-चिखलीमाल में 10 मई 2024 (शुक्रवार) को फिर से मतदान शुरू हो चुका है ।

Related posts

CM हेल्पलाइन को ठेंगा दिखा रहे बैतूल जिले के उच्च अधिकारी, समय सीमा 7 दिन की और 2 साल में भी निराकरण नही

MPCG NEWS

शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को दी श्रद्धांजलि

MPCG NEWS

BETUL: पिता को कुत्ता कहने वाले चौकी प्रभारी की हुई शिकायत, अब बन गई मुसीबत

MPCG NEWS

Leave a Comment