window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); निषादवंशीय सर्वगोत्रीय समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन 5 जनवरी को मानस भवन भोपाल में आयोजित - MPCG News

निषादवंशीय सर्वगोत्रीय समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन 5 जनवरी को मानस भवन भोपाल में आयोजित

.
निषादवंशीय सर्वगोत्रीय समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन 5 जनवरी को मानस भवन भोपाल में आयोजित
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन/ भोपाल.निषादवंशीय समाज के सर्वगोत्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारंभ 5 जनवरीरविवार को पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित मानस भवन में सुबह 11 बजे पूर्व कैबिनेट मंत्री उमाशंकर गुप्ता एवं समाज के प्रबुद्ध जन करेंगे।यह जानकारी देते समाज संगठन के प्रभारी सीताराम रायकवार ने बताया कि सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न प्रांतो से समाज के सभी घटक मांझी मझवार कीर कहार केवट कश्यप निषाद ढीमर भोई रायकवार बाथम सोंधिया बर्मन नोरिया मंसोरिया मेवाड़े संतोरे धुरिया कड़ा कर्णधार आदि के विवाह योग युवक-युवतीयां एवं उनके अभिभावक शामिल होंगे। समिति की ओर से पंजीकृत युवक-युवतीयों को बहुरंगीय परिचय पत्रिका निशुल्क वितरित की जाएगी।
आयोजन समिति के जिला रायसेन प्रभारी सीताराम रायकवार ने आगे बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के खेल एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग एवं विधायक भगवान दास सबनानी इस मौके पर समाज के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को भगवान निषादराज केवटराज प्रतिभा सम्मान से सम्मानित करेंगे। उन्होंने समाज स्वजनों से परिचय सम्मेलन में परिवार सहित हिस्सा लेने का अनुरोध किया है।

Related posts

जिले के समस्त आबकारी अमले द्वारा वृत्त ओबेदुल्लागंज एवं रायसेन मैं अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवही

MPCG NEWS

गोशालाएं नहीं कर रहीं गो-पेट्रोलिंग वाहन को सहयोग नतीजातन सड़कों पर फिर पशुओं का राज

MPCG NEWS

नवेगांव पुलिस की अवैध शराब पर बडी कार्यवाही आरोपी से अवैध शराब जप्त कर पकडा

MPCG NEWS

Leave a Comment