window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); परिवहन विभाग के पूर्व कर्मचारी सौरभ शर्मा और उसके साथी चेतन गौर पर लोकायुक्त छापे में - MPCG News

परिवहन विभाग के पूर्व कर्मचारी सौरभ शर्मा और उसके साथी चेतन गौर पर लोकायुक्त छापे में

ब्रेकिंग भोपाल

परिवहन विभाग के पूर्व कर्मचारी सौरभ शर्मा और उसके साथी चेतन गौर पर लोकायुक्त छापे में बड़ी संख्या में संपत्ति के दस्तावेज नगद राशि और सोना चांदी एवं महंगे आइटम मिले हे जिसकी डिटेल सूत्रो के अनुसार इस प्रकार है
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी *रायसेन*

चेतन का मकान E -7/657 पर मिला सामान :
1.घर का सामान कीमत -30,00,000/
2.नगद -1,72,00,000
3.चांदी 234kg कीमत -2,10,00,000/
कुल :4,12,00,000/

सौरभ शर्मा के मकान E -7/78 की सर्च पर मिले सामान :
1.वाहन और घर के सामान की कुल कीमत -2,21,00,000/
2. सोना व हीरा के आभूषण -50,00,000/
3. नगद -1,15,00,000
कुल कीमत : 3,86,00,000/

दोनों जगह अभी तक मिले सामान आभूषण चांदी व नगदी कुल राशि :
7,98,00,000/

Related posts

केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना से किसानों के जीवन में आएगी खुशहाली सिंचाई के लिए मिलेगा भरपूर पानी

MPCG NEWS

सीमित संसाधनों के बावजूद पशुपालन को अपनाकर आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ाया कदम।

MPCG NEWS

स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती भदोरिया ने दिलाई मतदान की शपथ संकल्प पत्र भी भरवाए

MPCG NEWS

Leave a Comment