window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सांची में महाबोधि महोत्सव तथा मेला आयोजन संबंधी बैठक में कलेक्टर दुबे ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देशों - MPCG News

सांची में महाबोधि महोत्सव तथा मेला आयोजन संबंधी बैठक में कलेक्टर दुबे ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देशों

सांची में महाबोधि महोत्सव तथा मेला आयोजन संबंधी बैठक में कलेक्टर दुबे ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देशों
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रायसेन जिले के सांची में 30 नवम्बर तथा 01 दिसम्बर 2024 को महाबोधि महोत्सव एवं सांची मेला का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा सांची में आयोजित बैठक में महाबोधि महोत्सव तथा मेला आयोजन के संबंध में चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को शांतिपूर्वक सुव्यवस्थित गरिमामय एवं निर्विघ्न रूप से महाबोधि महोत्सव और मेला आयोजन सम्पन्न कराने हेतु कार्ययोजना बनाते हुए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में महाबोधि सोसायटी के चीफ वानगल उपतिस नायक थेरो पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डे प्रभारी अधिकारी एसडीएम मुकेश सिंह सहायक प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार नियति साहू सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

विधायक व संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े के निरंतर सार्थक प्रयासों से क्षेत्र का हो रहा विकास

MPCG NEWS

कर्मचारियों द्वारा अपनाई जा रही ट्रिक पंप संचालकों का इस ओर नहीं ध्यान

MPCG NEWS

भर्राशाही : जिला प्रशासन की ढील से अवैध कामों को मिल रहा बढ़ावा जनहित मुद्दों की भी हो रही है अनदेखी,जिम्मेदारों की चुप्पी की चर्चा

MPCG NEWS

Leave a Comment