window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); नूरगंज पुलिस ने अंधेकत्ल के हत्यारे को बरखेड़ा के जंगल से पकड़ा दो आरोपी पुलिस हिरासत में - MPCG News

नूरगंज पुलिस ने अंधेकत्ल के हत्यारे को बरखेड़ा के जंगल से पकड़ा दो आरोपी पुलिस हिरासत में

नूरगंज पुलिस ने अंधेकत्ल के हत्यारे को बरखेड़ा के जंगल से पकड़ा दो आरोपी पुलिस हिरासत में
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन। जिले के नूरगंज थाना औबेदुल्लागंज पुलिस थाने के पुलिस अधिकारियों की टीम ने अंधेकत्ल में शामिल दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। एसपी पंकज कुमार पांडे एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देश पर एसडीओपी औबेदुल्लागंज शीला सुराणा के नेतृत्व में सतलापुर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर थाना प्रभारी नूरगंज सउनि अशोक गौर उप निरीक्षक तेजपाल सिंह और उनकी टीम ने आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त की कुल्हाड़ी बरामद की है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 14 नवंबर 2024 को फरियादी धन सिंह पोर्ते निवासी ग्राम जोदरा थाना नूरगंज मैं थाने में आकर रिपोर्ट की की ईशा मियां का कौली लिए हुए खेत में ग्राम गौतमपुरा कॉलोनी में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ताबड़तोड़ तरीके से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी है ।फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103( 1 )वीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया। खूब गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस टीम में शामिल एसडीओपी शीला सुराणा के नेतृत्व में थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर सतलापुर थाना प्रभारी नूरगंज सहायक उप निरीक्षक अशोक गौर उप निरीक्षक तेजपाल सिंह की टीम द्वारा इस अंधेकत्ल का खुलासा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।पुलिस टीम द्वारा आरोपी गोलू और रामभरोस धुर्वे पिता रामदास उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम दाहोद मनोज प्रजापति के ईंट भट्ठे से ग्राम करमाई थाना नूरगंज फरार होने पर बरखेड़ा के जंगल से हिरासत में लिया। आरोपी के पास से लोहे की कुल्हाड़ी 9600रुपये खून से सने हुए कपड़े बैंक पासबुक भी बरामद की।
उधारी के रुपए नहीं लौटने पर की हत्या
पुलिस कंट्रोल रूम रायसेन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी पंकज पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी गोलू उर्फ रामभरोस द्वारा मृतक फूल सिंह पोर्ते की हत्या आरोपी के कर्ज में डूबे हुए होने फूल सिंह पोर्ते के द्वारा उधारी के रुपए नहीं लौटाए जाने के कारण साजिश राज कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया ।आरोपी गोलू और रामभरोस धुर्वे पिता रामदास उम्र 22 साल रामभरोस दाहोद को करमाई के मनोज प्रजापति के ईंट भट्ठे से गिरफ्तार किया है।

Related posts

खिलाड़ियों ने खेलों में दिखाए जौहर दमखम दिखाए बटोरे पदक,लौटने पर हुआ खिलाड़ियों का सम्मान

MPCG NEWS

CMO ट्रांसफर -MP में मुलताई CMO समेत 23 सीएमओ इधर उधर, हुए थोक बंद तबादले सूची

MPCG NEWS

मुख्यमंत्री ने शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

MPCG NEWS

Leave a Comment