window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सिलवानी में भू -माफियाओं के खिलाफ सख्त हुआ प्रशासन करोड़ों के अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर मची हड़कंप 6 करोड़ की जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त - MPCG News

सिलवानी में भू -माफियाओं के खिलाफ सख्त हुआ प्रशासन करोड़ों के अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर मची हड़कंप 6 करोड़ की जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

सिलवानी में भू -माफियाओं के खिलाफ सख्त हुआ प्रशासन करोड़ों के अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर मची हड़कंप 6 करोड़ की जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन। सिलवानी में जहां एक ओर भू- माफिया गिरोह अपना पैर पसारते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसके तहत गुरुवार को दोपहर स्थानीय प्रशासन ने भूमाफिया के खिलाफ नेस्तनाबूद कार्रवाई कर सख्त बुलडोजर चलाने के लिए कमर कसी।प्रशासन
लिए जिसके तहत गुरुवार को साईंखेड़ा रोड मंडी के सामने शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण पर तहसीलदार एसडीएम थाना प्रभारी नगर परिषद सिलवानी एवं समस्त प्रशासन की मौजूदगी में भू -माफियाओं द्वारा लगभग 5 से 6 पक्की दुकाने जिनकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है ।जिनके खिलाफ तहसीलदार द्वारा बताया गया कि उनका लगातार पांच बार अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया गया था। लेकिन कोई जवाब नहीं देने पर आज गुरुवार के दिन बुलडोजर के माध्यम से उनके सभी पांचो दुकानों को जेसीबी मशीन के पंजे से ढहा दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ कानून कारवाई भी की जाएगी।
आगामी दिनों में भी जो भू -माफियाओं द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा या अपने प्रतिष्ठान बना रखे हैं उन सबके खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा।गुरुवार को दोपहर कच्चे पक्के अतिक्रमण की जमींदोज कर दिया गया।जिससे अतिक्रमण कारियों में अफरातफरी का रहा माहौल।अतिक्रमण हटाने की यह संयुक्त कार्यवाही राजस्व विभाग पुलिस द्वारा 7 पक्की दुकानों दो कच्चे अतिक्रमण जेसीबी मशीन की मदद से जमींदोज कर दिए गए।11730 वर्ग फ़ीट जमीन कीमत 5 करोड़ 86 लाख रुपये कीमत आंकी गई है।तार फेंसिंग हटाने की कार्यवाही की गई।अतिक्रमण कारी व्यापारियों फर्सी टाइल्स पाइप हटाने ट्रैक्टर ट्राली का सहारा लिया।अतिक्रमण हटाओ मुहिम में तहसीलदार दिलीप द्विवेदी नायब तहसीलदार भारत सिंह मांडले टीआई सिलवानी डीपी सिंह राजस्व निरीक्षक सुशील सिंह अरमो पटवारी विक्रांत सेन पर्वत सिंह सुरेन्द्र ठाकुर दिनेश कुमार ने योगदान दिया।

Related posts

भाजपाजनों ने पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि ., श्यामा प्रसाद की पुण्यतिथि पर किया वृक्षारोपण.,

MPCG NEWS

कृषि उपज मंडी भोपाल रोड पर आए दिन लग रहा सड़क पर जाम ट्रैफिक पुलिस कर्मी नदारत वाहन चालक होते हैं घंटों परेशान,सड़क जाम से आखिर कब मिलेगी मुक्ति

MPCG NEWS

समुदाय में नेतृत्व क्षमता विकसित करना पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य-डॉ पाण्डेय

MPCG NEWS

Leave a Comment