window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); प्रधानमंत्री आवास योजना से मिली गप्पूलाल गुर्जर को पक्के मकान की सौगात - MPCG News

प्रधानमंत्री आवास योजना से मिली गप्पूलाल गुर्जर को पक्के मकान की सौगात

(खुशियों की दास्तां)
प्रधानमंत्री आवास योजना से मिली गप्पूलाल गुर्जर को पक्के मकान की सौगात
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

मिट्टी की कच्चे मकान में रहने वाले गप्पूलाल गुर्जर का भी सपना था कि उसका भी अपना एक सीमेंट-क्रांकीट का पक्का मकान हो। जिसमे वो अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत करे। लेकिन धन की कमी उसके इस सपने को पूरा करने में सबसे बड़ी बाधा बनी हुई थी। ऐसे में गप्पूलाल गुर्जर को प्रधानमंत्री आवास योजना का सहारा मिला और उनका पक्के मकान का सपना साकार हो गया। रायसेन जिले के जनपद पंचायत गैरतगंज ग्राम वण्डोली के निवासी गप्पूलाल गुर्जर बताते है कि पहले मेरा कच्चा मकान था। वे इस कच्चे मकान में अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ निवास करते थे। गप्पूलाल गुर्जर बताते है कि कच्चा मकान होने के कारण हमें बारिश के मौसम में बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। बरसात के दिनों में घरों की छत से पानी गिरना कच्चे घर की दीवाल गिर जाना छोटे-छोटे जीव जंतुओं का घर में आने से डर बना रहता था। हम लोग सारी रात परेशान होते थे लेकिन अब प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने के बाद मैं और मेरा परिवार सुखी सुखी पक्के घर में निवास करते हैं। गप्पूलाल गुर्जर कहते हैं कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की मदद से मेरा स्वयं का पक्के मकान का सपना सच हो गया है। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी को हृदय से धन्यवाद देते हैं जिनकी इस योजना ने उनके जीवन को आसान बना दिया है।

Related posts

महिला स्व सहायता समूह संघ जिला इकाई रायसेन ने मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को सौंपा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन

MPCG NEWS

शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय रायसेन में 10 दिवसीय “TOT On Solar Panel Installation” कार्यशाला का आज हुआ समापन

MPCG NEWS

केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह सांची विधायक डॉक्टर चौधरी सहित अधिकारियों ने रोपे 666 पौधे

MPCG NEWS

Leave a Comment