window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया ऋतुमति अभियान। - MPCG News

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया ऋतुमति अभियान।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया ऋतुमति अभियान।
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडीदीप द्वारा सेवा बस्तियों में ऋतुमति अभियान चलाया गया। जिसमें इकाई के कार्यकर्ता द्वारा महिला और बहनों को सेनेट्री नैपकिन वितरण कर स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

इस अभियान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विभाग छात्रा प्रमुख राशि भदोरिया उपस्थित रही। नगर के अन्य कार्यकर्ता कंचन साहू,सौम्य विश्वकर्मा,लवी शर्मा अंजली पटेल,प्राची गुर्जर,उषा साहू, तनु विश्वकर्मा,किरण पटेल और भी छात्रा बहनों के साथ नगर मंत्री धनंजय पटेरिया उपस्थित रहें।

Related posts

खस्ता हाल शमशान मे होता अंतिम संस्कार शमशान शैड ढहने का रहता भय

MPCG NEWS

रायसेन से दो जत्थे में 12 तीर्थ यात्री बाबा अमरनाथ यात्रा पर रवाना लोगों ने किया फूलमालाओं से स्वागत श्रद्धालुओं ने लगाई हर हर महादेव के जयकारे

MPCG NEWS

किसान भाईयो केंद्र और प्रदेश सरकार गूंगी और बहरी हैं उन्हें आपका दर्द नही है मालूम -शैलेन्द्र पटेल

MPCG NEWS

Leave a Comment