window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); जबलपुर क्षेत्र से परिवार के साथ मजदूरी करने आई उमा बर्मन के साथ डुंगरिया सिलवानी के प्रजापति परिवार के लड़कों ने किया बलात्कार - MPCG News

जबलपुर क्षेत्र से परिवार के साथ मजदूरी करने आई उमा बर्मन के साथ डुंगरिया सिलवानी के प्रजापति परिवार के लड़कों ने किया बलात्कार

लोकेशन सिलवानी जिला रायसेन

जबलपुर क्षेत्र से परिवार के साथ मजदूरी करने आई उमा बर्मन के साथ डुंगरिया सिलवानी के प्रजापति परिवार के लड़कों ने किया बलात्कार

*दैनिकों प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

यह पूरी घटना जबलपुर क्षेत्र के गरीब मजदूर परिवार सिलवानी डूंगरिया मजदूरी करने आए उमा बर्मन परिवार के साथ घटित हुई है

गरीब परिवार की उमा बर्मन पति जय नारायण बर्तन उम्र 43 वर्ष, निवासी आई.टी.आई. शारदा मंदिर के पास माढोताल थाना माढोताल जिला जबलपुर के अंतर्गत निवास करती है एवं मजदूरी करके अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करती हूं मेरे पति जयनारायण बर्मन भी मजदूरी का कार्य करने बाहर जाते हैं कुछ समय पूर्व मैं एवं उमा बर्मन एवं उसका पति ग्राम डुगरिया तहसील सिलवानी थाना सिलवानी जिला रायसेन में मजदूरी करने गए थे उस समय खेतो में मूंग की कटाई एवं धान की रूपाई एवं खेत की सिंचाई तथा अन्य कार्य करने के लिए गए थे उसी दौरान हमें बाजार में प्रमेंद्र प्रजापति एवं उसका चचेरा भाई जिसका नाम किशन प्रजापति बता रहे थे वहां पर मिले और उनने उमा बर्मन एवं उसके पति से कहा कि तुमलोग कहा काम करते हो तब मैनें जानकारी दी कि जहां काम मिल जाता है वहां करते है तब उनके द्वारा मजदूरी करने के लिए अपने यहां खेत में रख लिया और जिस खेत में काम कर रहे थे वह खेत उदयपुरा रोड से चुनटिया रोड पर है दिनांक 17.07.2024 को प्रमेद्र प्रजापति पिता राधेश्याम प्रजापति किशन प्रजापति पिता घनश्याम प्रजापति एवं राधेश्याम प्रजापति पिता रामप्रसाद प्रजापति और प्रेमनारायण प्रजापति पिता राधेश्याम प्रजापति ने मारपीट की तथा प्रमेंद्र एव किशन ने मेरे साथ बलत्कार की घटना कारित की तथा मुझे एवं मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी थी जिस पर मेरे द्वारा थाना सिलवानी क्षेत्र से भागकर जबलपुर आई और जबलपुर में मैनें उक्त घटना की रिर्पोट दर्ज कराई जिस पर थाना माढोताल जबलपुर द्वारा अपने अपराध कं. 1/2024 / 2024 में अंतर्गत बी.एन.एस. की धारा 70 (1) एवं धारा 115(2), 351 (2), 3(5) का अपराध उक्त लोगों के विरूद्ध पंजीबध किया है और प्रकरण अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सिलवानी जिला रायसेन को मेरी जानकारी में भेजा गया है किन्तु उक्त प्रकरण में उपरोक्त चारों लोगों की गिरफ्तारी आज दिनांक तक नहीं की है जिस कारण से चारों लोग मुझे किसी न किसी रूप में खोजने का प्रयास कर रहे हैं तथा मेरी जान को खतरा लगातार बना हुआ है
गरीब मजदूर परिवार के उमा बर्मन मध्य प्रदेश सरकार से न्याय की गुहार लगा रही है आखिरकार पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है और मुझे न्याय कब मिलेगा
क्या मध्य प्रदेश में मोहन यादव की सरकार में गरीब महिलाओं के साथ इन दबंगों के अत्याचार इसी तरह चलता रहेगा और यह निर्दोष उनके ऐसे ही घूमते रहेंगे

Related posts

शहडोल जिले की सिटी कोतवाली में महात्मा गांधी की चरित्र हत्या करने को लेकर की गई एफआईआर…

MPCG NEWS

व्यक्ति को सत्य के मार्ग का अनुसरण करना चाहिए:पंडित राम कृपालु वेदाचार्य

MPCG NEWS

545 मतदाता घर पर ही करेंगे मतदान घर पर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने गठित दलों को दिया गया प्रशिक्षण

MPCG NEWS

Leave a Comment